उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध: वीसी
दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय में छात्रों में उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देने के लिए 'अनलीशिंग योर इनर इंटरप्रेन्योर' विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। कुलपति प्रो. के. एन. सिंह ने नवाचार...
छात्रों में उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में अनलीशिंग योर इनर इंटरप्रेन्योर: दी पावर ऑफ बिलीफ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सीयूएसबी के वाणिज्य एवं व्यवसाय अध्ययन विभाग तथा कृषि विभाग की ओर से किया गया। सीयूएसबी के कुलपति प्रो. के. एन. सिंह ने नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय की अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने छात्रों को उनकी आकांक्षाओं को साकार करने के लिए साहसिक कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। सेव सोलूशन्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक और सह-संस्थापक पंकज कुमार ने विश्वास-संचालित उद्यमिता पर व्याख्यान दिया। उन्होंने उद्यमिता की अंतर्दृष्टि एवं सम्बंधित पहुलओं से सभागार में मौजूद दर्शकों को ध्यान आकर्षित किया। पंकज कुमार ने उद्यमशीलता की यात्रा में आत्म-विश्वास और नवीन सोच के महत्व पर जोर दिया। कृषि विभाग के प्रमुख और डीन प्रो. ए.पी. सिंह ने अपनी बातें रखीं। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के डीन प्रो. सुब्रमण्यम षणमुगम और वाणिज्य और व्यवसाय अध्ययन विभाग के प्रमुख प्रो. ब्रजेश कुमार की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम में डॉ. राजा नारायणन, डॉ. रचना विश्वकर्मा, डॉ. पावस कुमार, डॉ. प्रदीप राम, डॉ. हेमंत सिंह, डॉ. प्रणव त्रिपाठी और रेणु मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।