Central University of South Bihar Celebrates Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary with Special Fortnight Event डॉ. आंबेडकर के योगदानों को रंगों के माध्यम से चित्रों में किया प्रस्तुत, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsCentral University of South Bihar Celebrates Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary with Special Fortnight Event

डॉ. आंबेडकर के योगदानों को रंगों के माध्यम से चित्रों में किया प्रस्तुत

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती पर विशेष पखवाड़ा आयोजित किया गया। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य डॉ. आंबेडकर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 23 April 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
डॉ. आंबेडकर के योगदानों को रंगों के माध्यम से चित्रों में किया प्रस्तुत

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय परिसर में विशेष पखवाड़ा का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में आयोजित 15 दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य डॉ. आंबेडकर के ऐतिहासिक योगदान को स्मरण करना तथा विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना, संवैधानिक मूल्यों और रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना है। सीयूएसबी के एससी / एसटी प्रकोष्ठ की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, संसदीय कार्य मंत्रालय, युवा मामले एवं खेल विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, विधिक मामलों का विभाग, और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में इस पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला के अंतर्गत विश्वविद्यालय के चाणक्य भवन में भारत रत्न बाबासाहेब अम्बेडकर का योगदान विषय पर एक पोस्टर मेकिंग का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने डॉ. आंबेडकर के सामाजिक, राजनीतिक एवं संवैधानिक योगदान को रंगों और रेखाओं के माध्यम से सजीव चित्रों में प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण क्रमशः डॉ. मंगलेश कुमार मंगलम, डॉ. अनुज लुगुन, तथा डॉ. प्रदीप राम शामिल रहे, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों का गहन मूल्यांकन किया। विजेताओं की घोषणा पखवाड़े के अंतिम दिन समापन समारोह में की जाएगी और उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में डीएसडब्ल्यू प्रो. पी. के. मिश्रा, प्रो. एस. पी. श्रीवास्तव, प्रो. प्रदीप कुमार दास, डॉ. सुरेन्द्र कुमार, डॉ. पूनम कुमारी, डॉ. देव नारायण सिंह, डॉ. पल्लवी सिंह, डॉ. अनंत प्रकाश नारायण, डॉ. चन्दना सुबा, मणि प्रताप, डॉ. कुमारी नीतू तथा डॉ. अनुराग अग्रवाल उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।