City Enhances Cleaning Efforts with New Tractors and Waste Management Initiatives शहर को बेहतरी के लिए सुझाव देने वाले होंगे पुरस्कृत: मुख्य पार्षद, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsCity Enhances Cleaning Efforts with New Tractors and Waste Management Initiatives

शहर को बेहतरी के लिए सुझाव देने वाले होंगे पुरस्कृत: मुख्य पार्षद

शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए चार ट्रैक्टर खरीदे गए हैं। महावीर चौक पर मुख्य पार्षद ने ट्रैक्टर को रवाना किया। शहर में अलग-अलग सफाई एजेंसियां काम कर रही हैं, जो कचरे को अलग कर खाद बनाने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 23 April 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
शहर को बेहतरी के लिए सुझाव देने वाले होंगे पुरस्कृत: मुख्य पार्षद

शहर की सफाई व्यवस्था को और सुधारने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में चार ट्रैक्टर की खरीद की गई है। महावीर चौक पर पूजा-अर्चना के बाद मुख्य पार्षद अजहर ईमाम ने हरी झंडी दिखाकर ट्रैक्टर को क्षेत्र में रवाना किया। इस दौरान मुख्य पार्षद ने सुपरवाइजर को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। मुख्य पार्षद ने कहा कि शहर को बेहर बनाने की दिशा में सही सुझाव देंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि शहर में दो तरह की सफाई एजेंसी है। एक सड़क और नाली की सफाई का काम कर रही है तो दूसरा घर-घर सूखा और गिला कचरा को संग्रहित कर रही है। सुखा व गिला कचरा को अलग कर कचरा से खाद बनाने के लिए भेजा जा रहा है। कमचरा से खाद बनाकर एक ओर आदम के स्रोत बढ़ाया जाएगा तो दूसरी ओर ऑर्गेनिक खाद भी बनाई जाएगी। दो सक्शन मशीन भी खरीदी गई है। शौचालय की टंकी की सफाई के साथ - साथ नाली में जमा कचरा सफाई करने में सहुलियत होगी। गर्मी में पानी की किल्ल्त की समस्या पर तुरंत निपटने के लिए पांच पानी टैंकर मौजूद है। शहर में महिला व पुरुष के लिए यूरिनल की व्यवस्था है। सफाई के साथ - साथ अन्य जरूरी उपकरणों की खरीद पर विचार किया जा रहा है। मुख्य पार्षद ने आम लोगों से अपील की है कि शहर को साफ और स्वच्छ रखने में सभी अपना योगदान दें। डस्टबिन का प्रयोग करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।