कुंए में गिरे घोड़े को फायर कर्मियों ने निकाला, हालत गंभीर
Gangapar News - उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। रात के समय एक घोड़ा सूखे जर्जर कुंए में गिर गया। कुंए

रात के समय एक घोड़ा सूखे जर्जर कुंए में गिर गया। कुंए में गिरे घोड़े की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने बड़ी ही तत्परता से उसे बाहर निकाला। मेजा थाना क्षेत्र के खदरहन का पूरा निवासी राम दर्शन दलित घोड़ा पालकर अपना जीवन यापन करता है। घोड़े को लगन बारात की बुकिंग कर उसी की कमाई से पूरे परिवार का भरण पोषण करता है। मंगलवार की रात घोड़ा पालक अपने घोड़े को खिला पिलाकर सोने चला गया। कुछ देर बाद वह बाहर निकला तो देखा कि घोड़ा अपने बंधे स्थान से गायब था। खोजते खोजते वह गांव के बाहर एक सूखे और जर्जर कुंए में देखा तो घोड़ा उसमें गिरा था। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ते के साथ रहे सुनील कुमार पांडेय, गंगाराम यादव, गिरिजेश कुमार एवं राम यादव ने घंटों की मशक्कत के बाद कुंए में गिरे घोड़े को बाहर निकाला। जर्जर कुंए में गिरने से घोड़े को गंभीर चोटें आईं थीं, जिसका इलाज पशु चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है। रेस्क्यू के दौरान घोड़ा पालक पड़ोस गांव के एक युवक पर घोड़े का पैर बांधकर कुंए में गिराने का आरोप लगाता रहा। घोड़ा पालक ने बताया कि बुधवार को घोड़े को लेकर बारात में जाना था, लेकिन घायल होने से घोड़े को कहीं ले जाना मुश्किल है। अब कमाई का नुकसान तो हुआ ही है, लेकिन घोड़े के इलाज कराने के लिए पैसा जुटाना मुश्किल हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।