Disability Assessment Camp in Shravasti 85 Individuals Tested for Assistive Devices सिरसिया कैंप में 85 दिव्यांग जनों ने कराया परीक्षण, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsDisability Assessment Camp in Shravasti 85 Individuals Tested for Assistive Devices

सिरसिया कैंप में 85 दिव्यांग जनों ने कराया परीक्षण

Shravasti News - श्रावस्ती में रेडक्रॉस और एल्मको के सहयोग से दिव्यांग एसेसमेंट कैंप आयोजित किया गया। सिरसिया ब्लाक सभागार में 85 दिव्यांग जनों का परीक्षण किया गया, जिसमें 9 को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल और 12 को...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीWed, 23 April 2025 04:53 PM
share Share
Follow Us on
सिरसिया कैंप में 85 दिव्यांग जनों ने कराया परीक्षण

श्रावस्ती, संवाददाता। रेडक्रॉस व एल्मको के सहयोग से चलाये जा रहे दिव्यांग एसेसमेंट कैंप में लोग पंजीकरण करा रहे हैं। बुधवार को सिरसिया ब्लाक सभागार में कैंप लगा कर 85 दिव्यांग जनों का परीक्षण करके उपकरण के लिए चिन्हित किया गया। जिसमें नौ लोगों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 12 ट्राइ साइकिल समेत 67 दिव्यांगों को उपकरण के लिए चिन्हित किया गया। रेडक्रॉस सचिव अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि रेडक्रॉस की वर्तमान शाखा ने जब से एल्मको के माध्यम से कैंप लगवाना शुरू किया है तब से शत प्रतिशत दिव्यांग जनों को लाभान्वित करने की योजना बनाई गई हैं। हमारी व्यवस्था बहुत ही पारदर्शी, सुविधाजनक, सर्वसुलभ और निशुल्क है। कैंप के अतिरिक्त भी रेडक्रॉस की ओर से संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र प्रतिदिन दिव्यांग की सेवा करता है । हम सभी दिव्यांग जनों के जीवन को सरल बनाने के लिए कटिबद्ध हैं। सिरसिया कैंप में एल्मको प्रतिनिधि राजकुमार, राज कृष्ण, तुषार वर्मा, तथा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से अरविंद पाठक, वामिक सऊद, प्रमोद सिंह, कपिल शुक्ला, कृष्ण बहादुर मिश्र, शिवम मिश्र, गिरीश चंद्र पाठक, मनीष शुक्ला एवं शिव प्रसाद मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।