सड़क के किनारे से सेमरी में हटवाया गया कूड़े का ढेर
Sultanpur News - (हिन्दुस्तान असर) जयसिंहपुर,संवाददाता सेमरी बाजार में सहकारी संघ भवन के सामने

(हिन्दुस्तान असर) जयसिंहपुर,संवाददाता
सेमरी बाजार में सहकारी संघ भवन के सामने कूड़े का ढेर लगा हुआ था। स्वच्छता को लेकर हिन्दुस्तान अखबार में खबर प्रकाशित कर जनहित के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था। जिसके बाद मंगलवार को कूड़ा हटवाकर साफ सफाई कराई गई।
जयसिंहपुर विकास खण्ड के सेमरी बाजार में बिरसिंहपुर जाने वाली सड़क के किनारे सहकारी संघ लिमिटेड का भवन स्थित है। भवन के सामने कूड़े का ढेर लगा हुआ था। कूड़ा पड़ा होने से संक्रामक बीमारियों के बढ़ने की आशंका थी। बीते सोमवार को हिन्दुस्तान अख़बार में सेमारी में लगा कूड़े का ढेर, परेशानी शीर्षक से फोटो सहित खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई। खबर छपने के दूसरे दिन ही मंगलवार को कूड़े के ढेर को जिम्मेदारों ने जेसीबी मशीन लगवाकर ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से हटवा दिया। कूड़ा हट जाने से आस पास के घरों के लोगों ने खुशी जाहिर की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।