रेरा में अध्यक्ष समेत अन्य रिक्त पदों को भरने पर मांगी टाइम लाइन
झारखंड हाईकोर्ट ने झारखंड रेरा के अध्यक्ष और अन्य रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति के लिए राज्य सरकार से शपथ पत्र मांगा है। प्रार्थी शशि सागर वर्मा ने जनहित याचिका दायर की है, जिसमें कहा गया है कि अध्यक्ष...

रांची, संवाददाता। झारखंड रेरा (झारखंड रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी) में अध्यक्ष, सदस्य और एडजुडिकेटिंग ऑफिसर के रिक्त पद पर शीघ्र नियुक्ति करने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिक पर झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव व जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ में बुधवार को सुनवाई हुई। अदालत ने राज्य सरकार को शपथ पत्र के माध्यम से यह बताने को कहा है कि वह कब तक इसपर नियुक्ति करेगी। इसपर एक टाइम लाइन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्हें तारीख के साथ यह बताने को कहा है कि इसमें नियुक्ति कब तक पूर्ण कर ली जाएगी। मामले की अगली सुनवाई 30 जून को निर्धारित की गई है। इस संबंध में प्रार्थी शशि सागर वर्मा ने जनहित याचिका दायर की है। याचिका के माध्यम से अदालत से राज्य सरकार को रेरा के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने के आदेश देने की मांग की है। उन्होंने याचिका के माध्यम से बताया है कि झारखंड रेरा के अध्यक्ष का पद 6 जनवरी 2021 से और एडजुडिकेटिंग ऑफिसर का पद 25 नवंबर 2022 से रिक्त है। जिसके कारण लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।