Inspiring Program Held at Saraswati Shishu Vidya Mandir on Veer Kunwar Singh Jayanti वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह का विद्यालय में हुआ आयोजन, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsInspiring Program Held at Saraswati Shishu Vidya Mandir on Veer Kunwar Singh Jayanti

वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह का विद्यालय में हुआ आयोजन

मुसाबनी में बी डी एस एल सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर में वीर कुंवर सिंह जयंती के अवसर पर एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्रों ने वीर कुंवर सिंह के जीवन पर भाषण दिए और शिक्षकों ने उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 23 April 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on
वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह का विद्यालय में हुआ आयोजन

मुसाबनी। बी डी एस एल सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर की वंदना सभा में वीर कुंवर सिंह जयंती के शुभ अवसर पर एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर कक्षा तृतीय से दशम तक के छात्र-छात्राओं ने वीर कुंवर सिंह के जीवन व्यक्तित्व पर प्रभावशाली रूप से भाषण प्रस्तुत किया। सभी छात्रों ने आत्मविश्वास एवं उत्साह के साथ अपने विचार व्यक्त किए, जिससे उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों में राष्ट्र के प्रति प्रेम एवं त्याग का संचार हुआ। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षक श्रवण गुप्ता, तेज़ नारायण, चिरंजित दास समेत अन्य छात्रों ने भी वीर कुंवर सिंह के योगदान को श्रद्धा के साथ स्मरण करते हुए उनके स्वतन्त्रता संग्राम पर अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रूमी सरकार ने छात्र-छात्राओं को बताया कि वीर कुंवर सिंह 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे। वे बिहार के जगदीशपुर के जमींदार थे और उज्जैनिया राजपूत वंश से संबंधित थे। 80 वर्ष की उम्र में भी, उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी और उन्हें "तेगवा बहादुर" और "बिहार का शेर" के नाम से जाना जाता है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त विद्यालय परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।