कल वरूथिनी एकादशी पर करें तुलसी से जुड़े ये उपाय, सुख-समृद्धि मिलने की है मान्यता
- Varuthini ekadashi upay: एकादशी व्रत के दिन तुलसी से जुड़े कुछ उपायों को करना अत्यंत लाभकारी माना गया है। मान्यता है कि इन उपायों को करने से जीवन में धन-धान्य बढ़ता है।

Varuthini ekadashi upay: वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में वरूथिनी एकादशी व्रत रखा जाता है। इस साल वरूथिनी एकादशी व्रत 24 अप्रैल 2025, गुरुवार को है। एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन मां लक्ष्मी व जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। मान्यता है कि एकादशी व्रत करने से पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-शांति आती है। एकादशी के दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए तुलसी से जुड़े कुछ उपाय भी किए जाते हैं। मान्यता है कि वरूथिनी एकादशी पर उपाय करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करती हैं। जानें तुलसी से जुड़े उपाय-
1. भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए वरूथिनी एकादशी के दिन तुलसी की माला से श्रीहरि के मंत्रों का जाप करें। इसके बाद जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें। मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलता है।
2. धन संबंधी परेशानियों से मुक्ति के लिए वरूथिनी एकादशी के दिन तुलसी की विधिवत पूजा करें। ध्यान रखें कि इस दिन तुलसी पर जल अर्पित करने की मनाही होती है। पूजा करने के बाद तुलसी के पौधे की 7 बार परिक्रमा करें। हिंदू धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
3. वरूथिनी एकादशी के दिन तुलसी के पास घी का दीपक जलाकर आरती करें। मंत्र व तुलसी चालीसा का पाठ करें। तुलसी माता को सोलह श्रृंगार अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है और पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है।