भीषण गर्मी में लड़खडाई बिजली, बेहाल रहे लोग
Gangapar News - भीषण गर्मी में लड़खडाईबिजली,गर्मी से परेशान हो रहे लोग-करछना।इन दिनों तेज लू औरभीषण गर्मी में हो रही विद्धुत कटौती से लोगों को दो चार होना पड रहा है।व

इन दिनों भीषण गर्मी में हो रही बिजली कटौती से लोगों को दो चार होना पड रहा है। विद्युत उपकेंद्र करछना से जुडे कई गांव व मजरों के उपभोक्ताओं को चार दिन से बिजली कटौती के चलते अंधेरे में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उपकेंद्र से जुड़े साधूकुटी चौराहे पर लगे 100 केवीए का ट्रांसफार्मर चार दिनों से जल जाने के कारण उपभोक्ताओं को गर्मी में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। उपभोक्ताओं ने विभाग से कई बार शिकायत भी की।लोगों का आरोप है कि जेई को फोन भी मिलाया लेकिन उनका फोन नहीं उठा। कटौती से लोगों को उमस भरी गर्मी में पानी के लिए परेशान होना पडा रहा है। बसरिया गांव में 200 केवीए ट्रांसफार्मर की केबल जल जाने से कई घंटे विद्युत व्यवस्था बाधित रही। लोगों का कहना है कि अधिकारियों के आदेश का पालन उनके ही विभाग के लाइनमैन नहीं करते हैं। कस्बा करछना में भी मंगलवार रात करीब आठ बजे बिजली बहाल हो सकी। यही हाल उपकेंद्र से जुड़े गांवों में तीन चार दिनों से बिजली की समस्या से लोग जूझ रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।