Teenager Dies After Being Dragged by Buffalo in Devasharif Incident रस्सी में फंसे युवक को लेकर भैस 300 मीटर तक दौड़ती रही, मौत, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsTeenager Dies After Being Dragged by Buffalo in Devasharif Incident

रस्सी में फंसे युवक को लेकर भैस 300 मीटर तक दौड़ती रही, मौत

Barabanki News - देवाशरीफ के मुजफ्फरमऊ गांव में, 19 वर्षीय सरविंद यादव भैंस को खूंटे से खोलते समय रस्सी में फंस गया। भैंस ने उसे 300 मीटर तक घसीटा। गंभीर चोटों के बाद परिवार ने उसे अस्पताल ले जाया, लेकिन इलाज के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीWed, 23 April 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
रस्सी में फंसे युवक को लेकर भैस 300 मीटर तक दौड़ती रही, मौत

देवाशरीफ। खूंटे से बंधी भैंस को खोलकर किशोर उसे नाद तक ले जा रहा था। इसी दौरान भैंस भड़क गई और युवक उसकी रस्सी में फंस गया। भैंस उसे घसीटते हुए तीन सौ मीटर तक इधर-उधर भागती रही। परिजन और ग्रामीण दौड़े, रस्सी से युवक को छुड़वाया। मगर तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। सीएचसी पर डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख उसे लोहिया अस्पताल रेफर किया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला देवा थाना क्षेत्र के मुजफ्फरमऊ गांव का है। देवा कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरमऊ गांव निवासी उमेश यादव का पुत्र सरविंद यादव (19) मंगलवार की सुबह रोजाना की भांति नाद में भैंस का चारा लगाया। इसके बाद वह भैंस को खूंटे से खोलने के लिए गया। सरविंद ने भैंस को खूंटे से खोला और उसके गर्दन में बंधी रस्सी को पकड़कर ले जा रहा था। इसी दौरान भैंस भड़क गई और वह उछलने के साथ भागी। भैंस की रस्सी में सरविंद फंस गया। भैंस उसे लेकर कभी इधर तो कभी उधर दौड़ने लगी। तेजी से भागती भैस बाहर सड़क पर पहुंच गई। जमीन पर लड़ने व भैंस के पैर आदि से जख्मी होकर सरविंद चीखने चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर परिजनों के साथ ग्रामीण भैस के पीछे दौड़े। भैस सड़क से भागी और थोड़ा आगे एक सूखे पड़े तालाब में थककर खड़ी हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे घेर लिया। परिजनों ने सरविंद को रस्सी से छुड़ाया मगर तब तक वह लहुलुहान हो गया था। जमीन में घसीटने और भैंस के पैर आदि से लगी ठोकर के कारण उसके शरीर के कई स्थान पर चोटे थी। गंभीर रूप से घायल सरविंद को परिजन आनन-फानन में देवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देख उसे लोहिया अस्पताल लखनऊ के लिए रेफर किया। गंभीर हालत में सरविंद को परिवारजन राममनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया मगर कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। डॉक्टर ने बताया कि अधिक खून अधिक बहने के कारण किशोर की मौत हो गई। इस हादसे को लेकर पूरा गांव स्तब्ध है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।