मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत
Kausambi News - बम्हरौली गांव में एक महिला, सोनिया देवी, अपनी गायब बकरी के बच्चे को खोजते समय मालगाड़ी की चपेट में आ गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। सोनिया के पति दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते...
सैनी, हिन्दुस्तान संवाद कोखराज थाना क्षेत्र के बम्हरौली गांव के समीप मंगलवार रात मालगाड़ी की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। वह बकरी का बच्चा खोजते हुए डीएफसी लाइन की ओर गई थी। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है।
बम्हरौली गांव निवासी मनोज कुमार दिल्ली में रहकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। घर पर उसकी 45 वर्षीय पत्नी सोनिया देवी अपने छह बच्चों के साथ रहती थी। मंगलवार की रात सोनिया की नींद खुली तो उसने देखा कि पालतू बकरी का एक बच्चा गायब था। बकरी के बच्चे को खोजते हुए वह घर के समीप से गुजरी डीएफसी लाइन की ओर चली गई। तभी प्रयागराज से कानपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से उसके परखच्चे उड़ गए। महिला काफी देर तक नहीं घर लौटी तो बच्चे भी खोजबीन करते हुए रेलवे लाइन की ओर गए। वहां मां का ट्रैक पर क्षत विक्षत शव पड़ा देख चीख पड़े। मृतका का पति दिल्ली से घर के लिए रवाना हो चुका है। शहजादपुर चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से मृतक महिला की 19 वर्षीया बेटी अंकिता, इससे छोटी अनामिका, अंजू, आंचल और अर्पिता और बेटे उत्कर्ष का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।