College Student Found Hanged After Dispute with Boyfriend Family Accuses Murder प्रेमी के घर के बरामदे में छात्रा का शव फंदे से लटका मिला, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsCollege Student Found Hanged After Dispute with Boyfriend Family Accuses Murder

प्रेमी के घर के बरामदे में छात्रा का शव फंदे से लटका मिला

Barabanki News - सूरतगंज (बाराबंकी)। एक इंटर की छात्रा का शव प्रेमी के घर के बरामदे में दुपट्टे से लटका मिला। परिजनों ने प्रेमी के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। छात्रा को उसके परिवार ने प्रेमी से फोन पर बात करते...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीWed, 23 April 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमी के घर के बरामदे में छात्रा का शव फंदे से लटका मिला

सूरतगंज (बाराबंकी)। शौच के लिए कहकर मंगलवार की देर शाम घर से निकली इंटर की छात्रा का शव बुधवार को प्रेमी के घर के बरामदे में दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका मिला। छात्रा के परिजनों ने प्रेमी के परिजनों पर हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। घटनास्थल पर फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घटना के बाद छात्रा का प्रेमी और उसका पूरा परिवार फरार है। छात्रा को फोन पर बात करते पकड़ा और फटकार लगाई : रामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी अंकित का गांव की ही एक इंटर की परीक्षा दे चुकी छात्रा से दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह फोन पर अक्सर बात करती रहती थी। इसकी जानकारी युवती के घर वालों को नहीं थी। मंगलवार की शाम को छात्रा के घर वालों ने रोली को प्रेमी से फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया था। इसके बाद घर वालों ने फटकार भी लगाई थी। इसके बाद मंगलवार की शाम को ही छात्रा घर से शौंच जाने की बात कहकर निकली। देर शाम तक वह घर नहीं लौटी तो परिजन उसे गांव के अलावा रिश्तेदारों के घर भी छात्रा को लेकर पूछताछ की। मगर उसका कुछ पता नहीं चला था।

प्रेमी के घर के बरामदे में लटका शव : बुधवार की सुबह से ही परिजनों ने फिर छात्रा की खोज शुरू की। इसी दौरान गांव के निवासी अंकित के घर पर मची चीख पुकार को सुनकर परिवार के लोग वहां पहुंचे तो हतप्रभ रह गए। छात्रा का शव अंकित के घर के बरामदे में फंदे से लटका हुआ था। सूचना पर रामनगर सीओ गरिमा पंत व रामनगर थाना प्रभारी अनिल पांडेय ने घटनास्थल पहुंच कर जांच-पड़ताल की। परिवार के लोगों ने शव देखा तो चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। पूरा परिवार चीख-चीखकर कहने लगा कि उनकी बेटी को सभी ने मिलकर मार डाला। इस घटना के बाद अंकित व उसका परिवार फरार था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।