राम वनगमन मार्ग पर बना जानलेवा गड्ढा
Sultanpur News - कूरेभार में रामवनगमन मार्ग पर कटका कस्बे में एक जानलेवा गड्ढा महीनों से बना हुआ है। बारिश के बाद सड़क धंस गई, जिससे गड्ढा बन गया। स्थानीय लोगों ने कई दुर्घटनाओं की सूचना दी है। पुलिस ने गड्ढे के चारों...

कूरेभार, संवाददाता प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण रामवनगमन मार्ग जिले के अधिकारियों की उदासीनता से मुसाफिरों के लिए मौत का कुआं बना हुआ है। प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली को जोड़ने वाले अयोध्या-प्रयागराज (राम वनगमर्न) मार्ग पर कटका कस्बे में जानलेवा गड्ढा महीनों से बना हुआ है। जिम्मेदार महकमा इस गड्ढे को पटवाने, मरम्मत करवाने से कतरा रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों की बेरूखी को देखते हुए पुलिस विभाग ने गड्ढे पुलिस बैरियर से घेर दिया है, जिससे अप्रिय घटना न हो सके।
बता दें कि रामवन गमन मार्ग पर स्थित कटका कस्बे में चौराहे के आगे बीते दिनों हुई बारिश में सडक धंस गई। पानी इकट्ठा होने से करीब दो मीटर की परिधि में एक से डेढ फिट गहरा गड्ढा हो गया, लेकिन किसी जिम्मेदार की नजर इस गड्ढे पर नहीं पडी। स्थानीय लोग बताते हैं कि शुरूआती दिनों में कई वाहन इसमें फंसकर खराब हो चुके हैं। बाइक एवं साइकिल सवार लोग जख्मी तक हुए हैं। बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए इलाकाई पुलिस ने गड्ढे के चारों तरफ पुलिस बैरियर लगा दिया है। पुलिस के प्रयास से दुर्घटनाओं की संभावनों पर तो विराम लग गया, लेकिन उक्त स्थल पर वन-वे होने की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। आए दिन गड्ढे की वजह से यहां पर जाम लगा मिलता है। एनएनआई के अवर अभियंता विकल सिंह ने कहाकि मामला संज्ञान में नहीं था। अब जानकारी मिली है। जल्द ही मरम्मत कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।