Serious Accident on Silly-Rangamati-Jamshedpur Road Car and Bike Collision Injures Two सोनाहातू में कार-बाइक में टक्कर, बाइक सवार दो लोग गंभीर , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsSerious Accident on Silly-Rangamati-Jamshedpur Road Car and Bike Collision Injures Two

सोनाहातू में कार-बाइक में टक्कर, बाइक सवार दो लोग गंभीर

सिल्ली-रांगामाटी-जमशेदपुर सड़क पर डिबाडीह के पास एक कार और बाइक की टक्कर में रघुनाथ कुमार और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से सिंगपुर अस्पताल भेजा। कार का टायर फटने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 23 April 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on
सोनाहातू में कार-बाइक में टक्कर, बाइक सवार दो लोग गंभीर

सोनाहातू, प्रतिनिधि। सिल्ली-रांगामाटी-जमशेदपुर सड़क पर डिबाडीह (गोड़ेया मोड़) के समीप मंगलवार को एक कार (जेएच 01ईई 0973) और बाइक (डब्ल्यूबी 56 5941) की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार युवक और महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल रघुनाथ कुमार और महिला की पहचान पुरुलिया जिले के कोटशिला निवासी के रूप में हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए एम्बुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को सिंगपुर अस्पताल, मुरी भेजा। कार सवार राजकिशोर प्रमाणिक ने बताया कि वह शादी समारोह से लौट रहे थे, इसी दौरान मोड़ पर अचानक कार का बायां टायर फटने से वाहन अनियंत्रित हो गया और हादसा हो गया। सूचना मिलते ही सोनाहातू पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज की व्यवस्था कराने के साथ स्थिति सामान्य की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।