Police Launch Special Campaign Against Speeding Bikers in Pithoragarh बेलगाम बाइकर्स के खिलाफ एक्शन मोड में आई पुलिस, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsPolice Launch Special Campaign Against Speeding Bikers in Pithoragarh

बेलगाम बाइकर्स के खिलाफ एक्शन मोड में आई पुलिस

पिथौरागढ़। सीमांत में बेलगाम बाइकर्स के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। ‘हिन्दुस्तान में खबर छपने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तेज रफ्तार वाहन चलान

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Wed, 23 April 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on
बेलगाम बाइकर्स के खिलाफ एक्शन मोड में आई पुलिस

पिथौरागढ़, संवाददाता। सीमांत में बेलगाम बाइकर्स के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। ‘हिन्दुस्तान में खबर छपने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ जिले भर में एक विशेष अभियान चलाने का लिया निर्णय लिया है। बुधवार से पुलिस ने इस विशेष अभियान की शुरुआत भी कर दी है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 23 अप्रैल के अंक में तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन हो रहे हादसों को लेकर ‘पिथौरागढ़ में खतरा बन दौड़ रहे तेज रफ्तार वाहन शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। जिसका संज्ञान लेकर पुलिस ने अब अभियान शुरू किया है। विशेष अभियान के तहत एसपी रेखा यादव के निर्देश पर जिले भर के थानों में विभिन्न टीमें बनाकर चेकिंग की जाएगी। विशेष अभियान का नेतृत्व निरीक्षक यातायात अय्यूब अली करेंगे। इंटरसेप्टर वाहन की मदद से गश्त व तेज रफ्तार वाहन चालकों पर निगरानी रखी जाएगी। मार्केट एरिया व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर 20 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी करेगी। पुलिस का यह विशेष अभियान प्रतिदिन देर रात तक चलेगा। ताकि सड़क पर चलने वाले आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो और यातायात व्यवस्था भी सुव्यवस्थित हो। पुलिस ने आमजन से यातायात नियमों का पालन करने, गति सीमा का ध्यान रख कर सुरक्षित यात्रा करने की अपील की है। कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।