OFSS Bihar 11 th Admission 2025 bihar inter admission starts from 24 April OFSS Bihar 11th Admission : बिहार बोर्ड इंटर में दाखिला के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल 24 अप्रैल से शुरू, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़OFSS Bihar 11 th Admission 2025 bihar inter admission starts from 24 April

OFSS Bihar 11th Admission : बिहार बोर्ड इंटर में दाखिला के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल 24 अप्रैल से शुरू

OFSS Bihar 11th Admission 2025 : बिहार बोर्ड 11वीं में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल 24 अप्रैल से शुरू होगी। छात्र ओएफएसएस वेबसाइट ofssbihar.in पर जाकर 24 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 01:56 PM
share Share
Follow Us on
OFSS Bihar 11th Admission : बिहार बोर्ड इंटर में दाखिला के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल 24 अप्रैल से शुरू

OFSS Bihar 11th Admission 2025 : बिहार बोर्ड 11वीं क्लास में दाखिला के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल 24 अप्रैल से शुरू होगी। छात्र ओएफएसएस वेबसाइट ofssbihar.in पर जाकर आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सत्र 2025-27 में कक्षा 11 में नामांकन हेतु विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रणाली (OFSS) जारी कर दी है। जो अभ्यर्थी बिहार के किसी भी स्कूल या कॉलेज में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के जरिए से इंटर कोर्स में नामांकन लेना चाहते हैं, वे 24 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड इसके लिए लिंक एक्टिव करेगा। जिससे आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन करने के लिए 3 मई 2025 तक का समय दिया गया है। सीबीएसई और आईसीएसई के दसवीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र फार्म भरेंगे। ऑनलाइन आवेदन पूरी होने के बाद ही मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रथम चयन सूची जारी की जाएगी। आवेदन शुल्क 350 रुपये देने होंगे। इस बार 50 रुपये बढ़ाये गये हैं। आवेदन शुल्क 350/- रुपये जमा किये बिना आवेदन स्वीकृत नहीं माना जाएगा। आपको बता दें कि मार्च और अप्रैल में बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक के नतीजे जारी किए गए हैं। इसको देखते हुए बोर्ड द्वारा इंटर दाखिले की प्रक्रिया शुरू की गयी है।

बोर्ड की मानें तो छात्रों के आवेदन, प्राप्त अंक और आरक्षण कोटि के आधार पर मेधा सूची जारी की जायेगी। इसी पर छात्रों को स्कूल और कॉलेज आवंटित की जायेगी। नामांकन के लिए तीन मेधा सूची जारी होगा। जिन छात्रों को तीन मेधा सूची में भी नाम नहीं आयेगा तो उन्हें स्पॉट नामांकन का मौका मिलेगा।

यहां से कर सकते हैं आवेदन

- वसुधा केंद्र

- जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र

- साइबर कैफे

- लैपटॉप से खुद

- कंप्यूटर से

- वसुधा केंद्र

- जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र

- साइबर कैफे

- लैपटॉप से खुद

- कंप्यूटर से