Adityapur Police Inspector Binod Tirkey Takes Charge Commits to Law and Order विनोद तिर्की बने आदित्यपुर थाना प्रभारी, कहा ब्राउन शुगर के कारोबार पर जारी रहेगा कारवाई, Adityapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsAdityapur Police Inspector Binod Tirkey Takes Charge Commits to Law and Order

विनोद तिर्की बने आदित्यपुर थाना प्रभारी, कहा ब्राउन शुगर के कारोबार पर जारी रहेगा कारवाई

आदित्यपुर में पुलिस निरीक्षक बिनोद तिर्की ने थाना प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाला। उन्होंने ब्राउन शुगर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और अपराधियों पर निगरानी रखने का आश्वासन दिया। स्थानीय नागरिकों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरWed, 23 April 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
विनोद तिर्की बने आदित्यपुर थाना प्रभारी, कहा ब्राउन शुगर के कारोबार पर जारी रहेगा कारवाई

आदित्यपुर। पुलिस निरीक्षक बिनोद तिर्की आदित्यपुर थाना प्रभारी बनाए गए है। 2012 बैच के सब इंस्पेक्टर बिनोद तिर्की इससे पूर्व चाईबासा जिले में पदस्थापित थे। बुधवार आदित्यपुर थाना में अपना योगदान दिया। योगदान देने के उपरांत पत्रकारों से रूबरू तिर्की ने कहा कि क्षेत्र में ब्राउन शुगर के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कड़ी कारवाई करते हुए समाप्त किया गया है। इसे किसी हाल में पनपने नहीं दिया जाएगा। विनोद तिर्की मूलतः गुमला के रहनेवाले है। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था को सामान्य बनाए रखने के साथ साथ अपराधियों पर निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य जिम्मेदारी क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना और अपराध पर अंकुश लगाना होगी। स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की समस्या या अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस हमेशा जनता के साथ है और उनकी सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगी। अपराधियों के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि कानून का सख्ती से पालन कराया जाएगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। नियमित रुप से क्षेत्र में गश्त करने और स्थानीय लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर देते हुए कहा कि पुलिस और जनता के बीच अच्छे संबंध स्थापित करना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। इससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल बनाए रखने में मदद मिलेगी। थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने कहा कि उनकी पूरी टीम पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करेगी, ताकि क्षेत्र के लोग सुरक्षित महसूस करें और कानून व्यवस्था कायम रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।