रील्स बनाना हुआ और भी आसान, Meta लाया खुद का Edits ऐप; कमाल फीचर्स Meta launches Edits App for making videos and reels here are the features, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Meta launches Edits App for making videos and reels here are the features

रील्स बनाना हुआ और भी आसान, Meta लाया खुद का Edits ऐप; कमाल फीचर्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Meta की ओर से नया वीडियो एडिटिंग ऐप लॉन्च किया गया है और इसके साथ क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने की कोशिश रहेगी। यह ऐप बिना किसी वाटरमार्क के वीडियोज एक्सपोर्ट करने का विकल्प देगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 01:45 PM
share Share
Follow Us on
रील्स बनाना हुआ और भी आसान, Meta लाया खुद का Edits ऐप; कमाल फीचर्स

सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए अब हर कोई वीडियो बनाना चाहता है। सोशल मीडिया के अलावा किसी ब्रैंड प्रमोशन के लिए या फिर अपने क्रिएटिव आइडियाज को दुनिया के सामने लाने के लिए, ढेरों वीडियोज बनाए जा रहे हैं। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए एक नया और बेहद आसान वीडियो क्रिएशन ऐप Meta की ओर से Edits नाम से लॉन्च किया गया है।

Edits ऐप खासकर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो अपने फोन पर सिंपल, सरल और प्रोफेशनल वीडियो बनाना चाहते हैं। इस ऐप में सभी जरूरी टूल्स एक ही जगह पर मिल जाते हैं, ताकि यूजर बिना किसी परेशानी के अपने आइडियाज को वीडियो में बदल सकें। अभी यह सिर्फ शुरुआत है- भविष्य में यूजर्स के फीडबैक के आधार पर इसमें और भी नए फीचर्स जोड़े जाएंगे।

ये भी पढ़ें:Meta से अलग होंगे Instagram और WhatsApp? लग सकता है सबसे बड़ा झटका

क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने की कोशिश

Edits को इस तरह से तैयार किया गया है कि यह आपकी रचनात्मकता को निखार सके। इसका उद्देश्य सिर्फ इंस्टाग्राम और फेसबुक तक सीमित नहीं है, बल्कि आप जहां चाहें वहां वीडियो शेयर कर सकते हैं। यह उन समस्याओं को भी हल करता है जिनसे वीडियो बनाने के दौरान अकसर सामना होता है — जैसे एक से ज़्यादा ऐप्स का इस्तेमाल, जटिल इंटरफेस, या फिर वॉटरमार्क्स।

ऐप में शामिल किए गए खास फीचर्स

स्मूद वर्कफ्लो: अब आप 10 मिनट तक की लंबी क्लिप्स रिकॉर्ड कर सकते हैं। प्रोजेक्ट मैनेजमेंट आसान है और आप वीडियो को बिना वॉटरमार्क के कहीं भी एक्सपोर्ट कर सकते हैं, या फिर सीधे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं।

शक्तिशाली एडिटिंग टूल्स: फ्रेम-लेवल टाइमलाइन एडिटिंग, ऑटो-एन्हांस, ग्रीन स्क्रीन, ट्रांज़िशन जैसे प्रोफेशनल फीचर्स भी शामिल हैं।

डाटा-आधारित फीडबैक: वीडियो के डिस्ट्रीब्यूशन पर असर डालने वाले फैक्टर्स जैसे ‘स्किप रेट’ पर रियल-टाइम में जानकारी मिलती है, जिससे आप यह जान सकते हैं कि क्या अच्छा चल रहा है और किसमें सुधार की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:मत खोलना WhatsApp पर आया वेडिंग कार्ड, खाली हो सकता है अकाउंट

क्रिएटर्स के साथ मिलकर बना यह ऐप

Edits को अकेले नहीं बनाया गया- इसे बनाने में कई क्रिएटर्स की मदद ली गई है। पिछले साल से कई क्रिएटर्स के साथ मिलकर इसके फीचर्स को टेस्ट किया गया, उनका फीडबैक लिया गया और उसे ऐप में शामिल किया गया। हाल ही में कुछ यूज़र्स को इसका अर्ली एक्सेस दिया गया था और उनकी राय ने इस ऐप को और बेहतर बनाने में मदद की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।