Madan Lal SRH vs MI IPL Match gate money should go to victims of Pahalgam Attack tell the world we are standing together पहलगाम अटैक: आज के IPL मैच में दुनिया को ये बड़ा संदेश दे BCCI...1983 WC हीरो की भावुक अपील, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Madan Lal SRH vs MI IPL Match gate money should go to victims of Pahalgam Attack tell the world we are standing together

पहलगाम अटैक: आज के IPL मैच में दुनिया को ये बड़ा संदेश दे BCCI...1983 WC हीरो की भावुक अपील

  • 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य मदन लाल ने मांग की कि SRH बनाम MI आईपीएल मैच में खिलाड़ियों को आज काली पट्टी बांधनी चाहिए। इसके अलावा गेट मनी पहलगाम हमले के पीड़ितों को दी जानी चाहिए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 April 2025 01:44 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम अटैक: आज के IPL मैच में दुनिया को ये बड़ा संदेश दे BCCI...1983 WC हीरो की भावुक अपील

22 अप्रैल 2025 का दिन भारत के लिए एक काला दिन साबित हुआ, क्योंकि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक कायरतापूर्ण आतंकी हमला पर्यटकों पर हुआ। पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों ने नाम पूछ-पूछकर हिन्दुओं पर पहलगाम के बैसरन में हमला किया। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई। दर्जनों लोग घायल हैं। इस हमले की निंदा भारत को 1983 वर्ल्ड कप जिताने वाले टीम के सदस्य मदन लाल ने की है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई से आज के आईपीएल मैच में एक पहल करने के लिए कहा है और ये भी कहा है कि आज के मैच की गेट मनी मरने वालों के परिजनों और घायलों को दी जानी चाहिए और दुनिया को संदेश देना चाहिए कि हम साथ हैं। आज का आईपीएल मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद में खेला जाना है।

1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे मदन लाल ने एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, "एसआरएच वर्सेस एमआई आईपीएल मैच आज है। खिलाड़ियों को आज ब्लैक आर्म बैंड अवश्य पहनना चाहिए और दो मिनट का मौन धारण करना चाहिए। इसके अलावा आज के मैच की गेट मनी पहलगाम अटैक में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों को दी जानी चाहिए। यह एक महान जेस्चर होगा और दुनिया को बताएगा कि हम एक साथ खड़े हैं।"

Madan Lal Tweet Pahalgam

मदन लाल ने एक और एक्स पोस्ट में हमले की निंदा करते हुए लिखा, "मैं पहलगाम में छुट्टियां मनाने गए निर्दोष लोगों पर हुए हमले की निंदा करता हूं। बहुत दुखद दिन है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।" पहलगाम से कई ह्रदयविदारक तस्वीरें सामने आई हैं। मरने वालों में ऐसे-ऐसे लोग शामिल हैं, जिनकी हाल ही में शादी हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो कुल सात आतंकवादियों ने छुट्टियां मना रहे निहत्थे लोगों को गोलियां से भून डाला। इस बात की पुष्टि तो हो चुकी है कि आज के आईपीएल मैच में खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।