बाप-बेटे ने लाठी-डंडों से युवक को पीटा
Jhansi News - बाप-बेटे ने लाठी-डंडों से युवक को पीटा झांसी। भट्टागांव टैक्सी स्टैण्ड पर चाय पीने जा रहे युवक के साथ बाप-बेटे ने लाठी-डण्डों से हमला कर दिया। पीड़ित क

झांसी। भट्टागांव टैक्सी स्टैण्ड पर चाय पीने जा रहे युवक के साथ बाप-बेटे ने लाठी-डण्डों से हमला कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित बाप-बेटे के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। सदर बाजार थाना क्षेत्र के भट्टागांव निवासी आशिक उर्फ सनी पुत्र खुर्शीद खान 20 अप्रैल को अपने दोस्ते रिहान पुत्र जब्बार खान के साथ टैक्सी स्टैण्ड पर शाम को चाय पीने के लिए जा रहा था। नीम के पेड़ के पास खड़े जंगी उर्फ फिराज और उसके बेटे आसिक गाली-गलौंज करने लगे। जब उसने गाली देने से रोका तो दोनों ने लाठी-डण्डों से हमला कर मारपीट कर दी। शोर मचाने पर मोहल्लेवासियों ने बीच-बचाव किया तो वह दोनों जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।