Three-Day Tribal Welfare Training Concludes in Muzaffarpur वनवासी कल्याण आश्रम का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsThree-Day Tribal Welfare Training Concludes in Muzaffarpur

वनवासी कल्याण आश्रम का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

मुजफ्फरपुर में वनवासी कल्याण आश्रम में तीन दिवसीय प्रखंड प्रमुख प्रशिक्षण वर्ग का समापन हुआ। इस आयोजन में प्रतिभागियों ने शिक्षा और समाज कल्याण के लिए प्रशिक्षण के महत्व पर चर्चा की। वक्ताओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 23 April 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
वनवासी कल्याण आश्रम का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सूतापट्टी शीतला गली स्थित  वनवासी कल्याण आश्रम में तीन दिवसीय प्रखंड प्रमुख प्रशिक्षण वर्ग का समापन मंगलवार को हो गया। मंच संचालन महानगर सचिव राकेश सम्राट ने किया। अखिल भारतीय श्रद्धा जागरण मंच के सह प्रमुख महरंग उरांव ने अपने विचार रखे। भगवान लाल सहनी ने कहा कि प्रशिक्षण वर्ग से लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है और ये भारतवर्ष के उन्नति के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है। प्रांत के उपाध्यक्ष अनिल सिन्हा ने कहा कि प्रशिक्षण के द्वारा शिक्षा का अलख जलाकर ही हम धर्मांतरण नामक कुरीति से मुक्ति पा सकते हैं। डॉ. गौरव वर्मा ने इस तरह के प्रशिक्षण वर्ग को अपने समाज के लिए जरूरी बताया और कहा कि वनवासियों के कल्याण हेतु वह हर संभव प्रयास करते रहेंगे। मौके पर वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांत संगठन मंत्री नीतीश कुमार, प्रांत के मंत्री आलोक कुमार,  प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम भरतीया, प्रांत के उपाध्यक्ष अनिल सिन्हा, महानगर सचिव राकेश सम्राट, सह सचिव पंकज प्रकाश, शक्तिधर शर्मा आदि थे। धन्यवाद ज्ञापन शक्तिधर शर्मा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।