Devastating Fire in Livestock Shed Claims Lives of Five Animals and Destroys Farms इटावा में आग से चार मवेशी जिंदा जले, छह किसानों के पशुबाड़े खाक, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsDevastating Fire in Livestock Shed Claims Lives of Five Animals and Destroys Farms

इटावा में आग से चार मवेशी जिंदा जले, छह किसानों के पशुबाड़े खाक

Etawah-auraiya News - पशुबाड़े में रखे छप्पर में मंगलवार दोपहर समय अचानक भीषण आग लग गई। ऊंची-ऊंची पशुबाड़े में रखे छप्पर में मंगलवार दोपहर समय अचानक भीषण आग लग गई। ऊंची-ऊंची

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 23 April 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में आग से चार मवेशी जिंदा जले, छह किसानों के पशुबाड़े खाक

पशुबाड़े में रखे छप्पर में मंगलवार दोपहर समय अचानक भीषण आग लग गई। ऊंची-ऊंची लपटों को देखकर दौड़े ग्रामीणों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक पांच मवेशी जिंदा जल गए और छह किसानों के पशुबाड़े जलकर खाक हो गए। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग को बुझाने में जुट गई। क्षेत्र के गांव कुंदौल के रहने वाले हरी सिंह राजपूत के पशुबाड़े में रखे छप्पर में मंगलवार दोपहर समय करीब दो बजे अचानक आग धधकने लगी। आग की ऊंची लपटों को देखकर ग्रामीण दौड़े और छप्पर में बंधे कुछ मवेशियों की रस्सी काटकर निकाल दिया, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक हरी सिंह के छप्पर में बंधी रह गई चार बकरियां और एक भैंस जिंदा जल गईं। इसके अलावा आग में किसान के भाई रमेश राजपूत के छप्पर सहित साइकिल, गंभीर व नरेश राजपूत का छप्पर और भूसा जल गया। दूसरी तरफ किसान अरविंद व मलखान सिंह के भी छप्पर जल गए। आग पर काबू पाने के दौरान उमकल की टीम पहुंची, जो कूड़े के ढेर और भूसा में धधकती आग को बुझाने में जुट गई। उक्त आग की घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना है। पशुबाड़े में बच्चों के खेलने के दौरान आग लगने की आशंका जताई जा रही है। एसडीएम ब्रह्मानंद कठेरिया ने बताया आग लगने की सूचना पर राजस्व की टीम को भेजकर नुकसान का आंकलन कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।