23 से 25 अप्रैल तक नही चलेगी कई रूटों पर बसें
खिलाड़ियों को लाने के लिए बस भेजा जाएगा सुपौल भागलपुर। खेलो इंडिया यूथ

भागलपुर। खेलो इंडिया यूथ गेम में खिलाड़ियों को भागलपुर लाने के लिए पथ परिवहन निगम की सभी 11 बस 23 अप्रैल को सुपौल के लिए रवाना हो जाएंगी। भागलपुर पथ परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार अमित ने बताया कि सभी 11 बस खेलो इंडिया यूथ गेम में खिलाड़ियों को लाने के लिए सुपौल जा रही है। जिसके कारण 23 से 25 अप्रैल तक भागलपुर से होने वाले परिचालन बंद रहेगा। जिससे 23 से लेकर 25 अप्रैल तक भागलपुर पथ परिवहन निगम से पूर्णिया, कटिहार, बांका, तारापुर सहित अन्य जगहों के लिए परिचालन बंद रहेगा। तीन दिन निगम की बसों का परिचालन बंद रहेगा। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को मधुबनी दौरे को लेकर भागलपुर पथ परिवहन निगम की ओर से पूरे प्रमंडल से 26 बसों को सुपौल भेजा जा रहा है। बुधवार को ये बस सुपौल के लिए रवाना हो जायेगी। वहां से अलग-अलग जिलों में बसों को भेजी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।