केवल 1 रुपये ज्यादा में OTT का मजा, खास बेनिफिट्स दे रहे हैं Jio के ये दो प्लान Jio recharge plans are offering free OTT in just extra 1 rupee here are the two plans, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio recharge plans are offering free OTT in just extra 1 rupee here are the two plans

केवल 1 रुपये ज्यादा में OTT का मजा, खास बेनिफिट्स दे रहे हैं Jio के ये दो प्लान

रिलायंस जियो की ओर से कई प्लान्स लंबी वैलिडिटी के साथ ऑफर किए जा रहे हैं। हम ऐसे दो प्लान्स लेकर आए हैं, जो एक जैसे फायदे देते हैं और इनमें अलग-अलग खास बेनिफिट्स मिल रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 10:24 AM
share Share
Follow Us on
केवल 1 रुपये ज्यादा में OTT का मजा, खास बेनिफिट्स दे रहे हैं Jio के ये दो प्लान

अगर आप रिलायंस जियो यूजर हैं और लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स से रीचार्ज करना चाहते हैं, तो चुनिंदा टैरिफ्स पर नजर जरूर होनी चाहिए। उदाहरण के लिए, 1028 रुपये कीमत वाले प्लान में जहां कैशबैक और Swiggy One Lite सब्सक्रिप्शन मिल रहा है, तो वहीं केवल 1 रुपया ज्यादा खर्च करते हुए OTT का लुत्फ उठाया जा सकता है। हम इन दोनों प्लान्स की तुलना कर रहे हैं क्योंकि दोनों ही एक जितनी वैलिडिटी और डाटा ऑफर करते हैं।

Jio का 1,028 रुपये वाला प्लान

जियो यूजर्स को इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डेली डाटा का फायदा दिया जा रहा है। साथ ही वे सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं और रोज 100 SMS भेज सकते हैं। प्लान 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile/TV सब्सक्रिप्शन का फायदा देता है। इसमें तीन महीने के लिए Swiggy One Lite का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है और 600 रुपये के फायदे मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:फ्री में Netflix चाहिए तो ये प्लान हैं सबसे सस्ते; Jio, Airtel और Vi लिस्ट

साथ ही इस प्लान का चुनाव करने वालों को 50 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है, जिसका फायदा दोबारा 1,028 रुपये से रीचार्ज करने पर मिलेगा। एलिजिबल यूजर्स को यह प्लान अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा देता है।

Jio का 1,029 रुपये वाला प्लान

अगर 1 रुपया ज्यादा खर्च करते हुए 1,029 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करते हैं तो 2GB डेली डाटा और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग बेनिफिट पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिल रहा है। यह प्लान 84 दिनों के लिए ही Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रहा है। प्लान रोज 100 SMS भेजने का विकल्प देता है और इसमें भी 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile/TV सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:एक्सट्रा डाटा के साथ Free में OTT का मजा, Jio के प्लान केवल 100 रुपये से शुरू

बता दें, एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को इस प्लान का चुनाव करने पर भी अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।