सोना लखटकिया होते ही सर्राफा बाजार में सन्नाटा
Prayagraj News - प्रयागराज में ट्रंप के टैरिफ के कारण सोने के भाव में बढ़ोतरी हो रही है। 10 ग्राम सोने का भाव पहली बार एक लाख रुपये पार कर गया है। व्यापारी और ग्राहक दोनों परेशान हैं, खासकर शादी-ब्याह के समय में। अब...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रंप के टैरिफ का असर प्रयागराज के सर्राफा व्यापार पर साफ नजर आने लगा है। इतिहास में पहली बार 10 ग्राम सोने का भाव एक लाख पार कर गया। हालांकि, सोने के भाव में आई इस बढ़ोतरी के बाद कारोबारियों के चेहरे पर मायूसी दिख रही है। इसका असर न केवल सहालग पर दिखा, बल्कि ग्राहक और सर्राफ दोनों ही परेशान हैं।
एक लाख रुपये सोना पार करके बाद बाजार में सन्नाटा छा गया। पिछले साल अप्रैल में 10 ग्राम सोने का भाव 72 हजार रुपये था। एक साल में लगातार सोने के भाव में हुई बढ़ोतरी के बाद मंगलवार को सोना एक लाख रुपये पार गया। 23 अप्रैल को 10 ग्राम सोने का भाव एक लाख 700 रुपये पहुंच गया। इसके कारण सर्राफा व्यापारी के साथ ग्राहक भी सकते में आ गए। चौक स्थित सर्राफा बाजार में मंगलवार शाम तक सन्नाटा पसरा रहा। ग्राहक न होने से सर्राफा व्यापारी विशाल वर्मा, राम मोहन शर्मा, राकेश सोनी, कुलदीप सोनी, वीरू निषाद आदि एक दुकान पर बैठकर सोने के भाव पर चर्चा करते नजर आए। बोले कि जब ग्राहक दुकान पर नहीं आ रहे हैं तो वे क्या करें। इसलिए एक साथ बैठकर इस परिस्थिति पर चर्चा कर रहे हैं। यही हाल रहा तो सर्राफा का धंधा करने वालों को अपनी दुकानें बंद करनी पड़ेगी। रोजगार करना अब मुश्किल हो जाएगा।
22 की जगह 18 कैरेट गोल्ड का बढ़ा बाजार
सोने की बढ़ती कीमतों से सबसे ज्यादा प्रभावित मध्यमवर्गीय परिवार हुआ है। सहालग में बेटियों की शादी के लिए गहने बनवाना आज चुनौती बन गया है। वैसे तो 24 कैरेट गोल्ड की जगह 22 कैरेट सोने के बने गहने ही खरीदे जाते हैं लेकिन इस महंगाई में कहानी और बदल गई है। सर्राफ व्यापारियों ने बताया कि अब 18 कैरेट सोने की मांग बढ़ी है। जैसे एक दुल्हन के लिए सोने का हार बनवाने के लिए 22 कैरेट सोने का 20 ग्राम का हार मेकिंग चार्ज 15 प्रतिशत और तीन प्रतिशत जीएसटी के साथ एक लाख 18 हजार रुपये का है। जबकि 20 कैरेट सोने का रेट 92हजार है। लेकिन इसकी जगह आज 18 कैरेट सोने के बने गहने की डिमांड है। वहीं ज्वैलरी अब एक लाख 85 हजार की पड़ रही है। इस तरह ग्राहकों को 33 हजार रुपये की बचत हो रही है। इतने में बाकी गहने तैयार हो जा रहे हैं।
भाव के बाद वजन में आया बदलाव
25 ग्राम हार की जगह आठ ग्राम सोने का गहने
पहले चार चूड़ी 20 ग्राम की अब दस ग्राम में बन रही
सोने की अंगूठी दो ग्राम की जगह अब 500 मिलीग्राम
झुमका 10 ग्राम की जगह तीन ग्राम में होने लगा तैयार
सोने की चेन 10 ग्राम की जगह दो ग्राम की डिमांड
सोने और चांदी का भाव:
10 ग्राम सोना -100700 रुपये
एक किलो चांदी - 98000 रुपये
इनका कहना है
एक साल में सोना 28 हजार 700 रुपये बढ़ा है। सोने की कीमत लगातर बढ़ रही है, जिसके कारण बाजार में स्थिरता नहीं है। ग्राहकों के साथ व्यापारी भी परेशान है। बाजारों में सन्नाटा है। ये सब ट्रंप के टैरिफ के कारण हो रहा है।
- दिनेश सिंह, अध्यक्ष, इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन
--
बाजार की स्थिति एकदम शून्य हो गई है। ग्राहक नहीं है। सहालग का कोई आर्डर नहीं है। आर्डर मिलने का इंतजार हो रहा है। बाजार में दाम बढ़ने के साथ स्थिरता न होने से व्यापारी और ग्राहक दोनों घबराए हुए हैं।
- कुलदीप सोनी, अध्यक्ष प्रयाग सर्राफा मंडल
---
बाजार का बुरा हाल है। पहले महाकुम्भ के कारण सर्राफा व्यापार प्रभावित हुआ और अब सोने का लगातार भाव बढ़ने से स्थिति बिगड़ गई है। लोग अब 22 कैरेट की जगह 18 कैरेट सोने के गहने खरीद रहे हैं। कम वजन के गहनों की मांग बढ़ी है।
- पंकज सिंह, राणा ज्वेलर्स
---
स्थिति बेकाबू हो गई है। बाजार में बिक्री नहीं हो रही है। लगातार सोने के भाव बढ़ रहा है जिसके कारण ग्राहक परेशान हैं। जिन घरों में शादियां हैं, वे केवल औपचारिकता निभाने के लिए खरीदारी कर रहे हैं।
- सुशील वर्मा, दुकानदार चौक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।