Priya dutt recalls her mother nargis was buried being married to hindu sunil dutt fulfilled her last wish सुनील दत्त ने पूरी की थी नरगिस की आखिरी इच्छा, मुस्लिमों की तरह दफनाया फिर हरिद्वार में..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPriya dutt recalls her mother nargis was buried being married to hindu sunil dutt fulfilled her last wish

सुनील दत्त ने पूरी की थी नरगिस की आखिरी इच्छा, मुस्लिमों की तरह दफनाया फिर हरिद्वार में...

  • नरगिस दत्त की शादी हिंदू से हुई थी लेकिन उनका अंतिम संस्कार मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ। उनकी इच्छा थी कि उन्हें उनकी मां की कब्र के बगल में दफनाया जाए और सुनील दत्त ने लोगों के विरोध के बाद भी ये विश पूरी की थी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 10:49 AM
share Share
Follow Us on
सुनील दत्त ने पूरी की थी नरगिस की आखिरी इच्छा, मुस्लिमों की तरह दफनाया फिर हरिद्वार में...

संजय दत्त की मां नरगिस जन्म से मुस्लिम थीं। उनकी शादी हिंदू से हुई लेकिन अंतिम संस्कार उनकी इच्छा के मुताबिक मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था। प्रिया दत्त ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता को कई लोगों ने बोला था कि हिंदू से शादी की है तो वैसे अंतिम संस्कार करें लेकिन सुनील दत्त ने नरगिस की इच्छा पूरी की थी। निधन के बाद सुनील दत्त उनकी कब्र की मिट्टी हरिद्वार भी ले गए थे।

ऐसे मनाई आखिरी ऐनिवर्सरी

विकी लालवानी से बातचीत में सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त ने बताया कि उनकी मां की यूएस में एक हफ्ते में 7 सर्जरी हुई थीं। प्रिया ने बताया कि डॉक्टर्स ने चेतावनी दी थी कि इन प्रोसीजर्स के बाद नरगिस का बचना मुश्किल है। उन्होंने सर्जरी करवाईं और भारत वापस आईं। प्रिया ने बताया कि उनकी मां ने अपने निधन के पहले जो ऐनिवर्सरी पड़ी उसमें कहा था कि वह अगली बार तक नहीं बचेंगी। संजय दत्त भी एक पुराने इंटरव्यू में बता चुके हैं नरगिस को उस ऐनिवर्सरी में उनकी शादी की लाल और हरी साड़ी पहनाई गई थी।

सुनील दत्त ने पूरी की थी इच्छा

प्रिया ने बताया कि उनके पिता सुनील दत्त को नरगिस के अंतिम संस्कार के लिए कई लोगों की बातें सुननी पड़ी थीं। नरगिस चाहती थीं कि उन्हें दफनाया जाए। सुनील दत्त ने ध्यान रखा कि उनकी इच्छा पूरी हो। प्रिया बोलीं, 'उनके अंतिम संस्कार में अजीब सीन हो गया था। मेरे पिता ने उनके लिए प्रार्थना करने को कई पंडित बुलवाए थे। वह बोले, 'कई लोगों ने मुझसे कहा कि उसकी शादी हिंदू से हुई है तो उनका हिंदू अंतिम संस्कार होना चाहिए।' लेकिन मेरे पिता ने कहा, 'नहीं उनकी इच्छा थी कि दफनाया जाए तो सबकुछ उनकी इच्छा के हिसाब से होगा।'' प्रिया ने बताया कि सुनील दत्त नरगिस के कब्र की मिट्टी हरिद्वार भी ले गए थे।

खाली रखी गई थी कुर्सी

प्रिया ने बताया कि यूएस से लौटने के कुछ दिन बाद ही उनकी मां चल बसी थीं। संजय दत्त की पहली फिल्म रॉकी के रिलीज होने के चार दिन पहले ही। प्रिया बताती हैं कि उनकी मां ने संजय दत्त से वादा किया था कि रॉकी के प्रीमियर पर वह रहेंगी भले ही स्ट्रेचर पर लाना पड़े। जब इवेंट के पहले ही नरगिस गुजर गईं तो संजय काफी परेशान थे। प्रीमियर के दिन उन लोगों ने संजय दत्त के बगल की एक कुर्सी नरगिस के लिए खाली रखी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।