Heeramandi fame Sharmin Segal is pregnant Expecting her first baby with husband Aman Mehta says reports प्रेग्नेंट हैं ‘हीरामंडी’ फेम शर्मिन सहगल, जानें कौन हैं एक्ट्रेस के हस्बैंड, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHeeramandi fame Sharmin Segal is pregnant Expecting her first baby with husband Aman Mehta says reports

प्रेग्नेंट हैं ‘हीरामंडी’ फेम शर्मिन सहगल, जानें कौन हैं एक्ट्रेस के हस्बैंड

Sharmin Segal: नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ से फेमस हुईं एक्ट्रेस शर्मिन सहगल प्रेग्नेंट हैं। बहुत जल्द संजय लीला भंसाली के घर खुशियां दस्तक देने वाली हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
प्रेग्नेंट हैं ‘हीरामंडी’ फेम शर्मिन सहगल, जानें कौन हैं एक्ट्रेस के हस्बैंड

संजय लीला भंसाली की मशहूर वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ से फेम हासिल करने वालीं एक्ट्रेस शर्मिन सहगल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जी हां, कहा जा रहा है कि वह प्रेग्नेंट हैं और बहुत जल्द मां बनने वाली हैं। याद दिला दें, शर्मिन फेमस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की भतीजी हैं।

किसने की इस खबर की पुष्टि?

शर्मिन के प्रेग्नेंट होने की खबर पत्रकार विक्की लालवानी ने दी है। उन्होंने गुरुवार के दिन इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “भंसाली और सहगल के घर खुशियां दस्तक देने वाली हैं। शर्मिन जल्द ही अपने पहले बच्चे काे जन्म देने वाली हैं।”

साल 2023 में हुई थी शादी

शर्मिन ने नवंबर 2023 में इटली में टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमन मेहता के साथ सात फेरे लिए थे। शादी के बाद शर्मिन अपने पति अमन मेहता के साथ अहमदाबाद में रहती हैं। हालांकि, इस वक्त वह मुंबई में हैं और बहुत जल्द खुशखबरी देने वाली हैं।

एक अरब डॉलर के एम्पायर के वारिस

अमन ने बोस्टन यूनिवर्सिटी से इकोनमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी और फिर कोलंबिया बिजनेस स्कूल से एमबीए किया था। अमन एक अरब डॉलर के एम्पायर के वारिस हैं।

अमन के पिता की नेटवर्थ

मल्टीनेशनल बिजनेस, टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स को अमन के पिता, सुधीर मेहता और चाचा समीर मेहता को-चेयरपर्सन के रूप में चलाते हैं। 2024 के ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक, अमन मेहता के पिता समीर मेहता की कुल संपत्ति $6.44 बिलियन (53,800 करोड़ रुपये) है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।