Kilkari Bihar Children s Art Festival Celebrates Environment Day with Creative Competitions सहरसा : चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsKilkari Bihar Children s Art Festival Celebrates Environment Day with Creative Competitions

सहरसा : चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता

सहरसा में किलकारी बिहार बाल भवन में पर्यावरण दिवस के अवसर पर चित्रकला उत्सव का आयोजन हुआ। 49 सरकारी और 11 निजी विद्यालयों के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों को दो श्रेणियों में बांटकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 24 May 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा : चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता

सहरसा । नगर संवाददाता किलकारी बिहार बाल भवन में चित्रकला उत्सव का आयोजन आगामी पर्यावरण दिवस को ध्यान में रखते हुए मनाया गया। जिसमें 49 सरकारी तथा 11 निजी विद्यालयों के बच्चे थे। बच्चों को दो कैटेगरी में बांट कर उनके बीच चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई। प्रथम कैटेगरी में वर्ग 3 से 7 तक के बच्चे सम्मिलित हुए। जिनके चित्रकला का विषय पक्षियों की दुनिया था। द्वितीय कैटेगरी में वर्ग 8 से 10 तक के बच्चे सम्मिलित हुए, जिनका विषय पर्यावरण की दुनिया था। बच्चों के साथ साथ इस प्रतियोगिता को लेकर विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों में भी काफी उत्साह देखा गया।

वे बच्चों को बाल भवन लाकर बहुत खुश थे उन्होंने अपनी प्रसन्नता जताते हुए कहा कि इस प्रकार की संस्था का हमारे सहरसा में होना बहुत आनंद की बात है। जहां बच्चों को सृजनात्मक बनाने हेतु प्रशिक्षण से संबंधित हर प्रकार की सुविधा के साथ निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान की जाती है। किलकारी प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक प्रणव भारती ने कहा कि 5 जून को पर्यावरण दिवस के तौर पर मनाते है । इस उत्सव के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना चाहते हैं। ताकि बच्चे अपने पर्यावरण को सुरक्षित एवं सुसज्जित रखने के लिए क्षमता वर्धन कर सके। पर्यावरण में रहने वाले जीव-जंतुओं, पक्षियों एवं पेड़-पौधों की सुरक्षा हेतु योजनाएं बना सके। इस प्रतियोगिता से संबंधित पुरस्कार वितरण समर कैंप के समापन 22 जून को किया जाएगा। मौके पर किलकारी के एपीओ मधु कुमारी), सीआरपी सोनम कुमारी, एएओ विश्वविजय झा, नामांकन प्रभारी मौसमी कुमारी सहित अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।