Role of Public Relations in Kumbh Mela 2025 Management Discussed at Gandhi Hindi University जनसंपर्क की शुरुआत ही सत्य के आधार पर होती है: अमित मालवीय, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRole of Public Relations in Kumbh Mela 2025 Management Discussed at Gandhi Hindi University

जनसंपर्क की शुरुआत ही सत्य के आधार पर होती है: अमित मालवीय

Prayagraj News - महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के प्रयागराज केंद्र पर महाकुंभ 2025 के प्रबंधन में जनसंपर्क की भूमिका पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. अमित मालवीय ने जनसंपर्क के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 23 April 2025 11:02 AM
share Share
Follow Us on
जनसंपर्क की शुरुआत ही सत्य के आधार पर होती है: अमित मालवीय

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के प्रयागराज केंद्र पर महाकुंभ 2025 के प्रबंधन में जनसंपर्क की भूमिका विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे के डॉ. अमित मालवीय रहे। यह कार्यक्रम विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा की प्रेरणा से आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि डॉ. अमित मालवीय ने कहा कि जनसंपर्क की शुरुआत ही सत्य के आधार पर होती है। विभिन्न माध्यमों से मिली जनता की आवश्यकताओं और उनसे संबंधित सूचनाओं को प्रशासन तक पहुंचाना ही जनसंपर्क विभाग का कार्य है।

महाकुंभ आयोजन के दौरान सुगम गतिशीलता सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा, विकास परियोजनाएं शुरू की गईं थीं। तीर्थयात्रियों की आवा-जाही को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए सड़क नेटवर्क विस्तार, पैदल यात्री-अनुकूल क्षेत्रों और अस्थायी पुलों की ओर निवेश किया गया। महाकुंभ केवल एक धार्मिक उत्सव नहीं है, बल्कि एक सामाजिक-सांस्कृतिक परिघटना है। इस अवसर पर लाखों तीर्थयात्रियों, संतों, योगियों और आगंतुकों का आगमन होता है, जो भारत की धार्मिक-सांस्कृतिक विविधता का एक सूक्ष्म रूप प्रस्तुत करता है। उन्होंने अपने वक्तव्य में आगे कहा कि 2025 के महाकुंभ को प्रौद्योगिकी के उच्च स्तर के उपयोग के कारण डिजिटल महाकुंभ नाम दिया गया था। वास्तविक समय में गतिविधियों की निगरानी के लिए सी सी टी वी कैमरे और अंडरवाटर ड्रोन तैनात किए गए थे। कुंभ ऐप पर ए-आई संचालित भीड़ प्रबंधन प्रणाली और बहुभाषी चैटबॉट ने तीर्थयात्रियों को सहायता प्रदान की। भारतीय रेलवे कहती है कि हम पर विश्वास रखिए कि हम आपके प्रहरी की तरह आपके गंतव्य तक आपको पहुंचाएंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय केंद्र प्रयागराज के अकादमिक निदेशक प्रोफेसर अखिलेश दुबे ने कहा कि जनसंपर्क का महत्व हम सबके जीवन में है। हम लोग भी किसी न किसी रूप में जनसंपर्क करते हैं। उन्‍होंने ने कहा कि जनसंपर्क का मूलमंत्र ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया: है। स्वागत वक्तव्य स्त्री अध्ययन विभाग की सह आचार्य डॉ. सुप्रिया पाठक ने दिया। मुख्‍य अतिथि की ओर से महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया। केंद्र के अकादमिक निदेशक ने अतिथि को विश्वविद्यालय का स्मृति चिन्ह, शॉल और सूत की माला देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जनसंचार विभाग के डॉ. अख्तर आलम एवं आभार ज्ञापन स्त्री अध्ययन विभाग की सह-आचार्य डॉ. आशा मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर डॉ. हरप्रीत कौर, डॉ. मिथिलेश कुमार तिवारी, डॉ. यशार्थ मंजुल, डॉ सत्यवीर, डॉ विजया सिंह, डॉ. सुरभि विप्लव, जयेन्‍द्र जायसवाल, सुभाष श्रीवास्‍तव, राहुल त्रिपाठी, रश्मि सिंह, प्रत्‍यूष शुक्‍ल, गीता देवी, देवमूर्ति द्विवेदी, बिरजू प्रसाद, जगजीवन राम प्रजापति, रोहित कुमार, अभिषेक चंद्रा, पीतांबर गौतम, उमेश शर्मा, दीपेश कुमार सहित अनेक शोधार्थी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्‍या में उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।