Lucknow weather: लखनऊ में तेज धूप और गर्म हवा से बाहर निकलना हुआ मुश्किल, 3 दिन तक राहत नहीं
- Lucknow weather: राजधानी लखनऊ में तपिश से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया। लोग गर्मी से बेहाल हैं। मौसम विभाग की मानें तो अभी तीन दिन तक राहत के आसार नहीं है।

लखनऊ में तेज धूप और गर्म हवा ने लोगों का बाहर निकलना मुश्किल कर दिया। दोपहर में सड़कें तपने लगीं तो कई जगह सन्नाटा पसरा दिखा। वहीं स्कूल की छुट्टी के दौरान बच्चे बेहाल नजर आए। अभिभावक भी इंतजार में छांव की तलाश में दिखे। मंगलवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक था।इस सीजन में अब तक दो बार तापमान 40 डिग्री तक पहुंचा है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल अगले तीन दिनों तक कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। दिन के साथ रात का तापमान भी ज्यादा रहा। रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.2 डिग्री ज्यादा 25.4 दर्ज किया गया। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार आसमान साफ होने की वजह से धूप दिन में धरती की सतह गर्म कर रही है। हवा में भी गर्माहट है जिससे रात में तापमान ज्यादा नीचे नहीं जा रहा है।
तरीख न्यूनतम अधिकतम
23 अप्रैल 23 40
24 अप्रैल 23 41
25 अप्रैल 24 42
26 अप्रैल 25 42
27 अप्रैल 26 40
ट्रेनों में एसी दगा दे रहे 150 शिकायतें आईं
लगातार बढ़ते तापमान में ट्रेनों की बोगियों में लगा एसी दगा दे रहा है। कूलिंग ठप होने से यात्री पसीने से तरबतर हो रहे हैं। रेल प्रबंधन से शिकायत किए जाने के बाद भी हालात वही हैं। लखनऊ होकर चलने वाली एनईआर और एनआर की विभिन्न ट्रेनों में एसी की कूलिंग ठप होने की 150 से अधिक शिकायतें पिछले एक माह में सामने आई हैं। किराया भरपूर लेने के बावजूद एसी सुविधा न देने से नाराजगी भी बढ़ा रही है। एक माह में अवध-असम, लिच्छवी, बेगमपुरा, हमसफर, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-जम्मूतवी सहित एक दर्जन से अधिक एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में कूलिंग कारगर नहीं रहने के मामले सामने आए हैं।
लखनऊ में तेज धूप और गर्म हवा ने लोगों का बाहर निकलना मुश्किल कर दिया। दोपहर में सड़कें तपने लगीं तो कई जगह सन्नाटा पसरा दिखा। वहीं स्कूल की छुट्टी के दौरान बच्चे बेहाल नजर आए। अभिभावक भी इंतजार में छांव की तलाश में दिखे। मंगलवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक था।इस सीजन में अब तक दो बार तापमान 40 डिग्री तक पहुंचा है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल अगले तीन दिनों तक कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। दिन के साथ रात का तापमान भी ज्यादा रहा। रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.2 डिग्री ज्यादा 25.4 दर्ज किया गया। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार आसमान साफ होने की वजह से धूप दिन में धरती की सतह गर्म कर रही है। हवा में भी गर्माहट है जिससे रात में तापमान ज्यादा नीचे नहीं जा रहा है।
तरीख न्यूनतम अधिकतम
23 अप्रैल 23 40
24 अप्रैल 23 41
25 अप्रैल 24 42
26 अप्रैल 25 42
27 अप्रैल 26 40
ट्रेनों में एसी दगा दे रहे 150 शिकायतें आईं
लगातार बढ़ते तापमान में ट्रेनों की बोगियों में लगा एसी दगा दे रहा है। कूलिंग ठप होने से यात्री पसीने से तरबतर हो रहे हैं। रेल प्रबंधन से शिकायत किए जाने के बाद भी हालात वही हैं। लखनऊ होकर चलने वाली एनईआर और एनआर की विभिन्न ट्रेनों में एसी की कूलिंग ठप होने की 150 से अधिक शिकायतें पिछले एक माह में सामने आई हैं। किराया भरपूर लेने के बावजूद एसी सुविधा न देने से नाराजगी भी बढ़ा रही है। एक माह में अवध-असम, लिच्छवी, बेगमपुरा, हमसफर, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-जम्मूतवी सहित एक दर्जन से अधिक एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में कूलिंग कारगर नहीं रहने के मामले सामने आए हैं।
|#+|
लेटलतीफी भी बढ़ा रही परेशानी
भीषण गर्मी में लेटलतीफी के कारण ट्रेन का सफर मुश्किल हो रहा है। मंगलवार को 02569 नई दिल्ली-बरौली क्लोन एक्सप्रेस 13 घंटे लेट रही। 15733 फरक्का एक्सप्रेस सात घंटे की देरी से चल रही थी। धनबाद स्पेशल 7, दिल्ली-बनारस स्पेशल 6 सहित एक दर्जन ट्रेनें लेट रहीं। इन ट्रेनों की जनरल और स्लीपर बोगियों में पानी की किल्लत भी यात्रियों को परेशान कर रही है।
अभिभावक ये अपनाएं
डफरिन अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सलमान खान बताते हैं कि बच्चों को कैप या अन्य कपड़े से ढककर ही निकलें ठण्डा पानी और तुरंत एसी वाले कमरे में न बैठाएं। बाजार के कटे फल, गन्ने का जूस, कोल्ड्रिंक, आइसक्रीम आदि कतई न दें। बुखार, पेट दर्द, दस्त होने पर डॉक्टर की सलाह लें।