हरियाणा के आदित्य विक्रम अग्रवाल ने पांच बार दिया एग्जाम, इस बार पाई 9वीं रैंक, तीन बार दिए इंटरव्यू
- UPSC result :हरियाणा के आदित्य विक्रम अग्रवाल के लिए मंगलवार का दिन किसी खुशी से कम नहीं था, हो भी क्यों ना, लगातार पांच बार यूपीएससी एग्जाम देने वाले आदित्य ने इस बार 9वीं रैंक हासिल की है।

हरियाणा के आदित्य विक्रम अग्रवाल के लिए मंगलवार का दिन किसी खुशी से कम नहीं था, हो भी क्यों ना, लगातार पांच बार यूपीएससी एग्जाम देने वाले आदित्य ने इस बार 9वीं रैंक हासिल की है। इससे पहले वो तीन बार यूपीएससी का इंटरव्यू दे चुके हैं। आदित्य बहादुरगढ़ झज्जर के रहने वाले हैं।
कहां से की है पढ़ाई
आदित्य ने मोतीलाल नेहरु इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी प्रयागराज, यूपी से ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने एक साल टाटा मोटर्स में काम किया। उनके पिता रामअवतार बहादुरगढ़ में ही किसी कंपनी में काम करते थे और अब रिटायर हो गए हैं। उनकी माता हाउसवाइफ हैं।
मुश्किलों से हारे नहीं, फिर से और ताकत के साथ खड़े हुए
पांच बार यूपीएससी एग्जाम देकर और तीन बार इंटरव्यू में बैठकर भी आदित्य ने अपना हौंसला कम नहीं होने दिया। मुश्किलों का सामना करके फिर से ताकत से खड़े हुए। आदित्य बताते हैं कि दो साल लगातार सही नतीजे ना मिलने के कारण मैं हारा नहीं और तनाव को कम करने के लिए मेडिटेशन और फिजिकल वर्कआउट करने लगा। रोज मेरा रूटीन सुबह से शाम तक लाइब्रेरी जाना रहा। मैं अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिचा. दोस्तों और शिक्षकों को देना चाहता हूं।
आपको बता दें कि यूपीएससी सिविल सर्विस यूपीएससी के फाइनल नतीजे मंगलवार को जारी कर दिए गए हैं। इनमें सिविल सर्विस (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और विभिन्न ग्रुप 'ए' और ग्रुप 'बी' केंद्रीय सेवाओं में नियुक्तियों के लिए कुल 1,009 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
कुल 1009 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है जिसमें 335 जनरल कैटेगरी के हैं। 109 ईब्ल्यूएस, 318 ओबीसी, 160 एससी, 87 एसटी वर्ग के हैं। परीक्षार्थियों के मार्क्स रिजल्ट की घोषणा क करीब 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे। 17 अप्रैल 2025 तक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू चले थे। इंटरव्यू राउंड की शुरुआत 7 जनवरी 2025 से हुई थी। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले लगभग 2845 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था।