बेली अस्पताल में युवक के कूल्हे का प्रत्यारोपण किया
Prayagraj News - प्रयागराज के बेली अस्पताल में मंगलवार को 21 वर्षीय नीरज पटेल का कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण किया गया। ऑपरेशन लगभग दो घंटे चला और मरीज की स्थिति सामान्य है। नीरज पिछले एक साल से चलने में असमर्थ थे।...
प्रयागराज। बेली अस्पताल में मंगलवार को एक मरीज के कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण किया गया। लगभग दो घंटे तक चले जटिल ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति सामान्य है। प्रतापगढ़ के 21 वर्षीय नीरज पटेल का कूल्हा एक साल से खराब था। वह चलने में असमर्थ थे। उन्होंने बेली अस्पताल के वरिष्ठ अस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. एआर पाल से इलाज के लिए संपर्क किया। उन्होंने नीरज को कूल्हा प्रत्यारोपित कराने की सलाह दी। डॉ. पाल के नेतृत्व में ऑपरेशन टीम में डीआरपी डॉ. कुलदीप, एनेस्थेटिस्ट डॉ. नीरज गुप्ता, ओटी टेक्नीशियन बाबूलाल मौर्य, ओटी इंचार्ज अर्चना मित्रा व ऋषभ शामिल रहे। डॉ. पाल ने बताया कि मरीज का ऑपरेशन आयुष्मान योजना के अंतर्गत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।