सीडीओ गौरव कुमार को कर्मचारियों ने दी बधाई
Prayagraj News - प्रयागराज में सीडीओ के रूप में तैनात गौरव कुमार का लखनऊ नगर आयुक्त के पद पर तबादला हो गया है। उन्होंने जिले में लगभग तीन वर्षों तक विकास कार्य किए। उनके कार्यकाल में महाकुम्भ का आयोजन हुआ और विकास...

प्रयागराज। जिले में बतौर सीडीओ तैनात रहे गौरव कुमार का तबादला नगर आयुक्त लखनऊ के पद पर हो गया है। उनके ट्रांसफर के बाद विकास भवन में कर्मचारियों ने नई तैनाती के लिए बधाई दी। गौरव प्रयागराज में लगभग तीन वर्षों तक रहे। इस दौरान जिले के विकास कार्यों के लिए उन्होंने लगातार काम किया। उनके कार्यकाल के दौरान महाकुम्भ का आयोजन हुआ। इसमें उन्होंने जिले की विकास योजनाओं को बनवाया और संपर्क मार्गों का विस्तार कराया। बधाई देने वाले लोगों में डीडीओ भोलानाथ कनौजिया, पीडीडीआरडीए अशोक कुमार मौर्य, विकास भवन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष केके श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।