प्रसडीहा में आग से फसल के साथ एक घर भी जल गया
प्रसडीहा में आग से फसल के साथ एक घर भी जल गया प्रसडीहा में आग से फसल के साथ एक घर भी जल गया

प्रसडीहा में आग से फसल के साथ एक घर भी जल गया नगरनौसा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के प्रसडीहा गांव के पश्चिम खेत मे बीड़ी पीकर फेंकने से एक घर सहित लाखों का सामान जलकर बर्बाद हो गया। बताया जाता है कि गेहूं का भूसा बनाने आया ट्रैक्टर चालक ने बीड़ी पीकर खेत में फेंक दी। इससे आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते खंधे से गांव की तरफ आग आ पहुंची। आग की लपटों से गांव निवासी तिलक साव का पूरा घर जल गया। जबकि, पप्पू कुमार की नेबारी की पुंज, राजबल्लभ प्रसाद के 10 कट्टा की मक्का फसल, रामरतन प्रसाद के लगभग दो बीघा की गेहूं फसल जलकर राख हो गयी। पंपसेट की मदद से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।