अस्पतालों में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ रही
पेज पांच की लीड जरूरी, ज्यादा एंटीबायोटिक इस्तेमाल नहीं करें फोटो 10 छपरा सदर अस्पताल के ओपीडी में पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते उपाधीक्षक छपरा हमारे संवाददाताl अस्पताल में आजकल वायरल फीवर के...

छपरा हमारे संवाददाताl अस्पताल में आजकल वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पिछले तीन दिनों से अचानक सदर अस्पताल के ओपीडी में मरों की भीड़ बढ़ गई हैl इसका वजह है कि मौसम का मिजाज बदलते ही जिला अस्पताल से लेकर रेफरल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों निजी अस्पतालों पर बीमार लोगो की भीड़ बढ़ने लगी हैं । एक सप्ताह पूर्व बारिश और फिर तपती धूप की वजह से मौसम में परिवर्तन आ गया है l मौसमी बीमारियां दस्तक दे रही हैं। निजी अस्पतालों में भी वायरल फीवर के मरीज आ रहे हैं। छपरा सदर अस्पताल के ओपीडी में फिजीशियन विभाग में और शिशु विभाग में पहले की तुलना में इन दिनों मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। पहले जहां तीन माह पहले फिजीशियन विभाग में 140 मरीज ही पहुंचते थे, अब 259 से अधिक मरीज वायरल फीवर के पहुंच रहे हैं। मालूम हो कि सदर अस्पताल की इमरजेंसी में मौसमी बीमारी की वजह से तीन से चार की मरीज दस्त वाले पहुंच रहे हैं। मालूम हो कि ओपीडी में प्रतिदिन 700 सौ के आस पास रजिस्ट्रेशन हो रहा है। मरीजों का इनमें सबसे अधिक 310 से लेकर 340 तक फिजीशियन डिपार्टमेंट लोग इलाज कर रहे हैं । सर्दी खांसी और बुखार हो रहा है और नाक से पानी गिर रहा है। मौसम में परिवर्तन की वजह से बीमार बच्चे भी काफी पहुंच रहे हैं l छपरा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आर एन तिवारी ने बताया कि सर्दी खांसी बुखार के मरीज आ रहे हैं। अस्पताल में दवा की कमी नहीं है और आवश्यकता के अनुसार मरीज को दवा दी जा रही है। अगर आपको वायरल फीवर है या सर्दी खांसी जुकाम है तो आप कुछ दिन के लिए अपने को अलग रखें। धूप और बरसात से बचने की जरूरत है। बहुत से लोग धूप से आने के बाद फ्रिज में रखे पानी को सेवन करते हैं। यह स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। रात में एंटी एलर्जी की दवा का सेवन करें । छपरा सदर अस्पताल में वायरल फीवर के मरीजों के लिए सभी दवा उपलब्ध है। फिजिशियन डॉ के एम दूबे ने कहा कि मौसम में बदलाव के बाद वायरल फीवर अधिक हो रहा है। 102 डिग्री से अधिक बुखार होने पर निर्मल पानी से शरीर को हल्का पोंछना है। चार से पांच दिन अगर लगातार बुखार है तो उसके बाद ही डॉक्टर से परामर्श के बाद ही एंटीबायोटिक दवा लें। वायरल फीवर से इससे बचने के लिए धूप में ना निकलें। जिले की सरकारी अस्पतालों में पहुंचकर डॉक्टर से परामर्श ले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।