Candle March Protests Against Terror Attack in Pahalgam पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में विभिन्न संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsCandle March Protests Against Terror Attack in Pahalgam

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में विभिन्न संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में विभिन्न संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में विभिन्न संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 23 April 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में विभिन्न संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में विभिन्न संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च फोटो: मार्च बिहारशरीफ: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ बिहारशरीफ में कैंडल मार्च निकालते लोग। बिहारशरीफ/सिलाव, हमारे संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को बिहारशरीफ और सिलाव में विभिन्न संगठनों ने एकजुट होकर कैंडल मार्च निकाला और मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय जनता पार्टी और अमर शहीद हरदेव संघर्ष मंच सहित कई अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बिहारशरीफ के श्रमकल्याण केंद्र के मैदान से हाथों में जलती मोमबत्तियां लेकर शांतिपूर्वक मार्च निकाला। मार्च में शामिल लोगों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद, ‘आतंकवाद मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए। लोगों इस बर्बर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। मार्च के दौरान शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। लोगों ने एक स्वर में कहा कि इस अमानवीय कृत्य को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश को एकजुट होकर लड़ने की आवश्यकता है। वक्ताओं ने सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और पीड़ितों के परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की। कैंडल मार्च के माध्यम से शहर के लोगों ने पहलगाम में शहीद हुए निर्दोष लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। मौके पर बबलू सिंह, प्रतीक कुमार, रविरंजन कुमार, प्रकाश आर्य, सतीश चंद्र प्रभात, दयानंद कुमार, डॉ. आशुतोष कुमार, अमर राज, सत्यम कुमार, गोपाल बिहारी, रीना कुमारी, प्रज्ञा भारत, कुंदन कुमार, सूरज कुमार, सावो देवी, नित्यानंद सिंह, नरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।