Bihar Board Intermediate Enrollment Process Begins Online Applications Open Until May 3 इंटर में नामांकन को आज से ऑनलाइन आवेदन , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBihar Board Intermediate Enrollment Process Begins Online Applications Open Until May 3

इंटर में नामांकन को आज से ऑनलाइन आवेदन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट सत्र 2025-27 के लिए नामांकन प्रक्रिया 24 अप्रैल से शुरू होगी। विद्यार्थी 3 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिले में 60 हजार छात्र सफल हुए हैं और लगभग 80...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 23 April 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
इंटर में नामांकन को आज से ऑनलाइन आवेदन

तीन मई ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट सत्र 2025-27 के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जाएगी। बोर्ड के शेड्यूल के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन 24 अप्रैल से तीन मई तक किए जा सकेंगे। आवेदन शुरू होने से एक दिन पहले, बुधवार को जिले भर में विद्यार्थी अपने प्रमाण-पत्र, अंक पत्र, आधार कार्ड, फोटो और अन्य आवश्यक दस्तावेजों को सहेजते नजर आए। अधिकतर विद्यालयों में शिक्षकों ने विद्यार्थियों को दस्तावेजों की जांच कर आवश्यक सुझाव भी दिए। 60 हजार छात्र हुए है सफल,पर्याप्त मात्रा में है स्वीकृत सीटें इस बार जिले में लगभग 75 हजार विद्यार्थियों ने मैट्रिक परीक्षा दी थी, जिनमें से 60 हजार छात्र-छात्राएं सफल घोषित किए गए हैं। नामांकन के लिए जिले के लगभग दो सौ उच्च माध्यमिक विद्यालयों की 80 हजार से अधिक स्वीकृत सीटें उपलब्ध हैं। इससे यह उम्मीद की जा रही है कि तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों का भी सहजता से नामांकन हो जाएगा। उत्तीर्ण छात्र उसी विद्यालय में लेंगे नामांकन माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि मैट्रिक उत्तीर्ण विद्यार्थी उसी विद्यालय में 11वीं कक्षा में नामांकन लेंगे, जहाँ से वे पास हुए हैं। यदि कोई छात्र किसी विशेष परिस्थिति में अन्य विद्यालय में नामांकन लेना चाहता है, तो उसे जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित स्थानांतरण प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। इसके आधार पर स्थल पर नामांकन किया जाएगा, परंतु ध्यान रखा जाएगा कि स्थानांतरण बहुत दूरस्थ विद्यालय में न हो। सभी पंचायतों में प्लस टू विद्यालय, बेहतर संरचना राज्य सरकार का कहना है कि अब प्रत्येक पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थापित कर दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त, एक लाख शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है तथा विद्यालयों में आवश्यक आधारभूत संरचना का भी विकास किया गया है, जिससे विद्यार्थियों को अपने ही क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। विशेष सह पूरक परीक्षा 2 मई से बोर्ड द्वारा आयोजित विशेष सह पूरक परीक्षा 2 मई से प्रारंभ होगी। इसके बाद उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर मई के अंत तक परिणाम जारी करने की योजना है। ऑनलाइन आवेदन से पूर्व यह ध्यान रखें विद्यार्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे आवेदन करने से पूर्व सामान्य आवेदन पत्र एवं सामान्य विवरण पुस्तिका को ध्यानपूर्वक पढ़ें। ये दोनों दस्तावेज वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। किसी प्रकार की असुविधा होने पर विद्यार्थी संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।