Environmental Workshop Held at Anil Farmhouse Focus on Conservation and Global Warming 51 हजार पौधे लगाने का लिया संकल्प, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsEnvironmental Workshop Held at Anil Farmhouse Focus on Conservation and Global Warming

51 हजार पौधे लगाने का लिया संकल्प

Moradabad News - नगर के अनिल फार्म हाउस पर पर्यावरण संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विशेषज्ञों ने भाग लिया। कार्यशाला में वन संरक्षण, पौधारोपण, जल संरक्षण, और ग्लोबल वार्मिंग पर चर्चा हुई। एसडीएम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 23 April 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
51 हजार पौधे लगाने का लिया संकल्प

नगर के अनिल फार्म हाउस पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के पर्यावरणविद्, सामाजिक कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान, वीडीओ, वन विभाग टीम, पालिकाध्यक्ष, सभासद और ईओ ने भाग लिया। बुधवार को हुई कार्यशाला में वन संरक्षण, पौधारोपण, जल संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग जैसे विषयों पर चर्चा के साथ समीक्षा की गई। कार्यशाला को शुरू करने से पहले कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी हिंसा के मृतकों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ एसडीएम विनय कुमार सिंह, पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव, पूर्व पालिका अध्यक्ष साहू सुनील सहाय, शिक्षा और पर्यावरणविद् मुकट सिंह, पालिका ईओ रजनी सिंह, डीएचओ बैजनाथ सिंह,अनिल चौधरी ने किया। कार्यशाला में कृषि औद्योगिक इंटर कॉलेज की वंशिका, कोमल, चाहत, दीप्ति, आयुषी, अमृता, दिशा, खुशी, वंदना, प्रिया, आकांक्षा ने अध्यापिका सुभाषिनी संग पेड़ बचाओ, जीवन बचाओ शीर्षक पर नाटक प्रस्तुत किया। कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षु मुकट सिंह द्वारा प्रत्येक घर मे एक पौधा अवश्य लगे इस बात पर ज़ोर देते हुए पर्यावरण बचाने की बात की। वहीं पूर्व पालिकाध्यक्ष साहु सुनील सहाय ने कहा हमे सदैव प्रकृति की रक्षा में खड़ा रहना होगा। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने आने वाले दिनों 51 हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।