Family Escapes Terror Attack in Pahalgam During Kashmir Trip बस बच ही गए, 10 मिनट दूर था मौत का मंजर , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsFamily Escapes Terror Attack in Pahalgam During Kashmir Trip

बस बच ही गए, 10 मिनट दूर था मौत का मंजर

फोटो फाइल ---- 24ईटीए10---- श्रीनगर में परिवार के साथ सीए अरविंद अग्रवाल। ----------------------------------------- परिवार

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 April 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
बस बच ही गए, 10 मिनट दूर था मौत का मंजर

फोटो फाइल ---- 24ईटीए10---- श्रीनगर में परिवार के साथ सीए अरविंद अग्रवाल। -----------------------------------------

परिवार संग सीए अरविंद अग्रवाल गए थे कश्मीर की यात्रा पर

दस मिनट दूर रह गया था पहलगांव, परिवार सहित बच गए

एटा, कार्यालय संवाददाता। एटा से कश्मीर घूमने गया परिवार पहलगाम की घटना में बच गया। जिस स्थान पर गोलियां बरसाई गई वो उससे सिर्फ दस मिनट की दूरी पर था। गाड़ी चालक ने वहां पहुंचने से पहले ही गाड़ी खड़ी कर दी और आतंकी हमले के बारे में बताया।

फोन पर हिन्दुस्तान को जानकारी देते हुए सीए अरविंद अग्रवाल ने बताया कि हम परिवार के साथ 17 अप्रैल को कश्मीर गए थे। पत्नी दीपिका, बेटा अनंत तथा बेटी अर्पिता साथ थी। पहलगाम जाने के लिए गाड़ी बुला ली थी। उन्होंने बताया कि हम लोग गुलमर्ग में रुके हुए थे। नाश्ता करने में काफी समय लग गया। हमें वहां से आधा घंटे पहले निकलना था, लेकिन देर हो गई। बाद में टैक्सी से निकले। करीब ढाई बजे पहलगाम के पास पहुंचे ही थे कि टैक्सी चालक ने गाड़ी रोक ली। कुछ देर इधर-उधर फोन करने के बाद वह बोला साहब पहलगाम में गोली चल गई है। कोई विवाद बताया जा रहा है। अब आप बताओ क्या करना है।

अभी करीब दस मिनट का ही समय बीता था कि बड़ी संख्या में एंबुलेंस, सेना की गाड़ियां और पुलिस फोर्स जाते हुए दिखाई दिए। पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी गई। यहीं से हम लोग होटल में चले गए। जब टीवी खोलकर न्यूज देखी तब पता चला कि यह घटना हो गई है। अब 24 अप्रैल को हमारी वापसी का टिकट है।

उन्होंने बताया कि श्रीनगर में सब कुछ बंद है। बाजार खाली पड़े हैं। आने-जाने वालों की भीड़ भी नहीं दिख रही है। बाहर कुछ नहीं मिल रहा है। जिस होटल में रुके हुए है उसी होटल में खाने पीने की चीजें मिल रही हैं। एक सप्ताह के टूर में श्रीनगर, दूधपथरी, सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम तक जाने का निर्धारित था। उन्होंने बताया कि पहली बार कश्मीर घूमने के लिए आए। उन्होंने कहा अगर थोड़ी देर पहले निकले होते तो इसी घटना स्थल पर हम भी मौजूद होते। भगवान की कृपा रही कि हम परिवार के साथ सुरक्षित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।