up vice president jd vance arrived in agra visited taj mahal with his family cm yogi welcomed him at the airport आगरा पहुंचे अमरीकी उप राष्‍ट्रपति जेडी वेंस, सीएम योगी ने किया स्‍वागत; परिवार के साथ ताज का दीदार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up vice president jd vance arrived in agra visited taj mahal with his family cm yogi welcomed him at the airport

आगरा पहुंचे अमरीकी उप राष्‍ट्रपति जेडी वेंस, सीएम योगी ने किया स्‍वागत; परिवार के साथ ताज का दीदार

  • जेडी वेंस के आगमन के दौरान खेरिया से ताजमहल तक के रूट पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है। आगरा में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों के साथ खुफिया विभाग की नजर है। 12 किलोमीटर तक के रूट पर करीब एक बजे तक आवागमन बंद रहेगा। हर कट पर बैरिकेडिंग के लगाई गई है। जिसके आगे रस्सा लेकर पुलिस कर्मी हैं।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 11:19 AM
share Share
Follow Us on
आगरा पहुंचे अमरीकी उप राष्‍ट्रपति जेडी वेंस, सीएम योगी ने किया स्‍वागत; परिवार के साथ ताज का दीदार

US Vice President JD Vance visits Agra: अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस आगरा पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने उनका स्‍वागत किया। अमरीकी उप राष्‍ट्रपति ने परिवार के साथ ताज का दीदार किया। जेडी वेंस के आगमन के दौरान खेरिया से ताजमहल तक के रूट पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों के साथ खुफिया विभाग की नजर है। 12 किलोमीटर तक के रूट पर करीब एक बजे तक आवागमन बंद रहेगा। हर कट पर बैरिकेडिंग के लगाई गई है। जिसके आगे रस्सा लेकर पुलिस कर्मी हैं। खेरिया मोड़ से ईदगाह तक बाजार बंद हैं। खिड़‌कियों से भी झांकने की अनुमति नहीं है। शहरवासियों को सलाह दी गई है सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक फतेहाबाद रोड की ओर जाने से बचें।

अमेरिका के उप राष्ट्रपति के आगमन से पहले सुबह 8 बजे से ही इस रूट पर यातायात बंद कर दिया गया था। कैंट स्टेशन की सेकेंड एंट्री भी बंद रही। उप राष्ट्रपति के खेरिया मोड़ से ताजमहल तक के रूट पर सुरक्षाकर्मी ही नजर आ रहे हैं। छतों पर करीब दो दर्जन स्थानों पर स्नाइपर की तैनाती की गई है।

वेंस के स्वागत को दुल्हन की तरह सजी ताजनगरी

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस के आगरा आगमन को लेकर नगर निगम ने शहर को सजाने-संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। खेरिया हवाई अड्डे से लेकर ताजमहल के पास स्थित शिल्पग्राम तक पूरे मार्ग को भव्यता के साथ सजाया गया है। रंग-बिरंगे झंडों, आकर्षक सैंड आर्ट, फुटपाथों पर फूलों की सजावट और नवीनतम बेस्ट वंडर आकृतियों ने पूरे मार्ग को एक नई पहचान दी है। शहर के चौराहों पर विशेष सौंदर्यीकरण किया गया है। वहां पर फूलों की आकर्षक कलाकृतियां, लाइटिंग और आधुनिक डिजाइन की सजावट ने वातावरण को जीवंत बना दिया है।

नगर निगम की नौ टीमों ने ताजमहल के आसपास से पकड़े बंदर और कुत्ते

आगरा नगर निगम की कुल 9 टीमें ताजमहल और आसपास के क्षेत्र में बेसहारा गोवंश और कुत्ते बंदरों को पकड़ने में जुटी रही। दशहरा घाट, पूर्वी और पश्चिमी गेट क्षेत्रों में सक्रिय हैं। नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अजय सिंह ने बताया ताजमहल परिसर के अंदर से कुत्तों को पकड़ने के लिए 2 विशेष टीमें लगाई गईं। जबकि बंदरों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण के लिए एक मंकी कैचर टीम को दशहरा घाट क्षेत्र में तैनात किया गया है। मंगलवार शाम तक लगभग आधा दर्जन मवेशी, दो दर्जन कुत्ते और 30 से अधिक बंदरों को पकड़ा गया।

शहर के सभी बोर्डों के स्कूलों में आज अवकाश

संयुक्त राज्य अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस के आगमन पर शहर का यातायात डायवर्ट है। इसको ध्यान में रखते हुए शहर के सभी स्कूल और कॉलेज में अवकाश रखा गया है। देहात के स्कूल यथावत खुले हैं। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक ने आदेश जारी किए थे। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के सभी बोर्ड के विद्यालयों में बुधवार को पठन-पाठन कार्य बंद रखा गया है।

एसएनएमसी में अमेरिकी उप राष्ट्रपति वेंस के लिए बनाया गया है सेफ रूम

अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस के दौरे के मद्देनजर इलाज संबंधी तैयारियां भी की गई हैं। एसएन मेडिकल कालेज में चार कमरे आरक्षित किए गए हैं। इनमें से एक ‘सेफ रूम’ बनाया गया है। किसी भी आपात स्थिति को देखते हुए यहां सुपर स्पेशलिस्ट की ड्यूटी लगाई गई है। एमजी रोड स्थित इमरजेंसी की पहली मंजिल पर सेफ रूम बनाया गया है। इसमें आक्सीजन के साथ वेंटिलेटर की सुविधा भी है। इसके अलावा तीन कमरे और आरक्षित किए गए हैं। इन्हें जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल किया जाएगा।