UP Weather: mercury crosses 42 in 10 districts of Uttar PradeshKnow when you will get relief from the heat UP Weather: गर्मी से तप रहा यूपी, 10 जिलों में पारा 42 के पार, जानें कब मिलेगी राहत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather: mercury crosses 42 in 10 districts of Uttar PradeshKnow when you will get relief from the heat

UP Weather: गर्मी से तप रहा यूपी, 10 जिलों में पारा 42 के पार, जानें कब मिलेगी राहत

  • UP Weather: यूपी में 10 जिलों का पारा 42 के पार पहुंच गया। गर्मी लोग बेहाल हैं। मौसम में गर्मी का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो 24-25 अप्रैल को कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही या हल्की बदली छाएगी। इससे थोड़ी राहत मिल सकती है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
UP Weather: गर्मी से तप रहा यूपी, 10 जिलों में पारा 42 के पार, जानें कब मिलेगी राहत

दक्षिण पश्चिमी इलाकों से आ रही गर्म पछुआ और तीखी धूप ने उत्तर प्रदेश को तपाना शुरू कर दिया है। 10 जिलों में पारा 42 के पार पहुंच गया। मंगलवार को 43.3 डिग्री तापमान के साथ वाराणसी (बीएचयू) सबसे गर्म रहा। बांदा में पारा 43.2 दर्ज किया गया तो प्रयागराज और सुलतानपुर में 43.1 रहा। मौसम विभाग के अनुसार, 24-25 अप्रैल को कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही या हल्की बदली छाएगी। इससे थोड़ी राहत मिल सकती है।

मौसम में गर्मी का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। एक दिन पहले सूबे के दक्षिणी जिलों से शुरू हुआ तपिश का सिलसिला मंगलवार तक मध्य से लेकर पश्चिमी जिलों तक पहुंच गया। कानपुर में पारा 42.3 तक पहुंचा तो चुर्क में 42.8 डिग्री रहा। गाजीपुर, झांसी में अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री रहा। मुरादाबाद, बलिया, बहराइच में 42 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। आगरा में तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक तेज धूप रही। धूप शरीर झुलसाने लगी है। लोग गर्मी और धूप से बचने के लिए सिर पर गमछा, रुमाल रखकर, छाता लेकर सड़कों पर नजर आए। घरों में एसी, कूलर चलने के बाद भी दिन में गर्मी से राहत नहीं मिली।

ये भी पढ़ें:UP में भीषण गर्मी के साथ लू का प्रकोप, मौसम विभाग ने बताया कब मिलेगी राहत

दक्षिण पश्चिमी इलाकों से आ रही गर्म पछुआ और तीखी धूप ने उत्तर प्रदेश को तपाना शुरू कर दिया है। 10 जिलों में पारा 42 के पार पहुंच गया। मंगलवार को 43.3 डिग्री तापमान के साथ वाराणसी (बीएचयू) सबसे गर्म रहा। बांदा में पारा 43.2 दर्ज किया गया तो प्रयागराज और सुलतानपुर में 43.1 रहा। मौसम विभाग के अनुसार, 24-25 अप्रैल को कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही या हल्की बदली छाएगी। इससे थोड़ी राहत मिल सकती है।

मौसम में गर्मी का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। एक दिन पहले सूबे के दक्षिणी जिलों से शुरू हुआ तपिश का सिलसिला मंगलवार तक मध्य से लेकर पश्चिमी जिलों तक पहुंच गया। कानपुर में पारा 42.3 तक पहुंचा तो चुर्क में 42.8 डिग्री रहा। गाजीपुर, झांसी में अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री रहा। मुरादाबाद, बलिया, बहराइच में 42 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। आगरा में तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक तेज धूप रही। धूप शरीर झुलसाने लगी है। लोग गर्मी और धूप से बचने के लिए सिर पर गमछा, रुमाल रखकर, छाता लेकर सड़कों पर नजर आए। घरों में एसी, कूलर चलने के बाद भी दिन में गर्मी से राहत नहीं मिली।

|#+|

कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही या हल्की बदली छाएगी

मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है। इसका असर फिलहाल ज्यादा नहीं है। ऐसे में 24-25 के आसपास कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही या हल्की बदली छाएगी। जब यह यूपी बिहार की सीमा पर पहुंचेगा तो पुरवा की नमी से इसे मजबूती मिलने का पूर्वानुमान है। ऐसे में 26 और 27 को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही के साथ तेज हवा चल सकती है। इस दौरान कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी या बौछार पड़ने की संभावना है। यह इस पर निर्भर करेगा कि आने वाले समय में पश्चिमी विक्षोभ को पुरवा से कितनी ताकत मिलती है।