भागलपुर: बोधगया से आएगी पांच एसी बस
भागलपुर में 4 से 13 मई तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन होगा जिसमें तीरंदाजी और बैडमिंटन के खिलाड़ी भाग लेंगे। खिलाड़ियों को होटल से खेल मैदान तक लाने के लिए जिला प्रशासन ने पांच टूरिस्ट बसों की...

भागलपुर। शहर में 4 से 13 मई तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन होगा। इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से तीरंदाजी और बैडमिंटन के खिलाड़ी भाग लेंगे। उनको होटल से खेल मैदान तक लाने के लिए पांच टूरिस्ट बस की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा परिवहन विभाग को करने के लिए दी गई है। बस को लेकर मोटर यान निरीक्षक एसएन मिश्रा ने बताया कि भागलपुर में टूरिस्ट एयर कंडीशनर बस की उपलब्धता नहीं होने के कारण खिलाड़ियों के लिए बस की व्यवस्था बोधगया से की जा रही है। पांच बसें बोधगया से आएगी। इसके अलावा 15 से अधिक छोटी गाड़ियों की भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया बस खिलाड़ियों को होटल से मैदान तक ड्रॉप करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।