Grand Welcome Gate Construction at Prayagraj-Chakghat Border Starting May 2 यूपी में आपका स्वागत है... चाकघाट बॉर्डर पर बनेगा द्वार, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsGrand Welcome Gate Construction at Prayagraj-Chakghat Border Starting May 2

यूपी में आपका स्वागत है... चाकघाट बॉर्डर पर बनेगा द्वार

Prayagraj News - प्रयागराज के चाकघाट बॉर्डर पर एक भव्य स्वागत द्वार का निर्माण होगा। इस पर 'यूपी में आपका स्वागत है' लिखा जाएगा और इसके आसपास सौ पौधे लगाए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग के तहत दो करोड़ 53 लाख रुपये का बजट...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 23 April 2025 11:12 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में आपका स्वागत है... चाकघाट बॉर्डर पर बनेगा द्वार

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले प्रयागराज के चाकघाट बॉर्डर पर भव्य स्वागत द्वार का निर्माण होने जा रहा है। इसके लिए विभागीय स्तर पर टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। दो मई से बॉर्डर पर द्वार का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। इसे बनाने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग लखनऊ मुख्यालय की ओर से विभाग के निर्माण खंड तीन को सौंपी गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर बॉर्डर पर स्वागत द्वार बनाने का विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया था। इसके लिए होली के बाद दो करोड़ 53 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था। अप्रैल के दूसरे सप्ताह में बजट रिलीज किया गया तो निर्माण खंड तीन ने टेंडर प्रक्रिया शुरू की। द्वार की खास बात है कि इस पर स्लोगन ‘यूपी में आपका स्वागत है लिखा जाएगा, जिस पर लाइटिंग कराई जाएगी। पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए द्वार के आसपास के सौ मीटर के क्षेत्र में ट्री गार्ड में करीब सौ पौधा भी लगाया जाएगा। खंड के अधिशाषी अभियंता नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि टेंडर हो चुका है। मई में चाकघाट बॉर्डर पर द्वार का निर्माण करा लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।