JEE Advanced : जेईई एडवांस्ड के आवेदन शुरू, टॉप 1000 रैंकर IIT से फ्री में कर सकेंगे BTech
- JEE Advanced 2025 registration : आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाला एंट्रेंस एग्जाम जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 23 अप्रैल से शुरू हो गई है।

JEE Advanced 2025 registration : देश भर के आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाला एंट्रेंस एग्जाम जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 23 अप्रैल से शुरू हो गई है। jeeadv.ac.in पर आवेदन का लिंक खोल दिया गया है। जेईई मेन के टॉप 2.5 लाख रैंकर्स को जेईई एडवांस देने का मौका मिलेगा। छात्र दो मई तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा 18 मई को करायी जाएगी। इस बार जेईई एडवांस का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) कानपुर द्वारा किया जाएगा। आवेदन के बाद पांच मई तक शुल्क का भुगतान कर पाएंगे। प्रवेश पत्र 11 मई को जारी किए जाएंगे।
मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव
जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए मॉक टेस्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर एक्टिव कर दिया गया है। मॉक टेस्ट के जरिए स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड एग्जाम का फॉर्मेट जान सकते हैं कि परीक्षा में एग्जाम पैटर्न क्या होगा, किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे आदि।
जेईई एडवांस परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहला पेपर सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 अक्तूबर 2000 के बाद होना जरूरी है। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी।
जेईई एडवांस्ड 2025 की महत्वपूर्ण तारीखें (इंफॉर्मेशन ब्रोशर के अनुसार)-
1. आवेदन शुरू होने की तारीख- 23 अप्रैल 2025
2. आवेदन की अंतिम तिथि- 2 मई 2025
3. फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 5 मई 2025
4. एडमिट कार्ड की तिथि- 11 मई से 18 मई 2025
5. जेईई एडवांस्ड 2025 (पेपर-1)- 18 मई 2025 (सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे)
6. जेईई एडवांस्ड 2025 (पेपर-2)- 18 मई 2025 (दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे)
7. कैंडिडेट रिस्पॉन्स शीट- 22 मई 2025
8. प्रोविजनल आंसर की- 26 मई 2025
9. ऑब्जेक्शन विंडो- 26 मई से 27 मई 2025 तक
10. फाइनल आंसर की- 2 जून 2025
जेईई एडवांस के टॉप 1000 रैंकर को मुफ्त पढ़ाएगा आईआईटी धनबाद
जेईई एडवांस 2025 के टॉपर छात्र-छात्राओं को आईआईटी धनबाद में पढ़ाई करने पर शिक्षण शुल्क नहीं देना होगा। जेईई एडवांस के एक हजार सीआरएल (कॉमन रैंक लिस्ट) तक रैंक पानेवाले सभी छात्र-छात्राओं के पूर्ण शिक्षण शुल्क माफ (फुल ट्यूशन फीस वेवर) करने की घोषणा आईआईटी धनबाद ने की है। टॉपर छात्र-छात्राओं को आईआईटी धनबाद में नामांकन व आकर्षित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। वर्ष 2024 में 600 सीआरएल तक रैंक पानेवाले शीर्ष पांच छात्रों को पूरी फीस माफ करने की घोषणा की गई थी, लेकिन एक भी छात्र ने नामांकन नहीं लिया। इस बार इसे बढ़ाकर एक हजार रैंक तक के सभी छात्रों को यह लाभ देने का निर्णय लिया गया है। बताते चलें कि वर्ष 2022 में संस्थान का ओपनिंग रैंक/ बेस्ट रैंकर स्टूडेंट 1389, वर्ष 2023 में 1853 व वर्ष 2024 में यह 2167 पहुंच गया है। इस कारण आईआईटी प्रबंधन का फोकस है कि जेईई एडवांस के टॉप 1000 रैंक तक के छात्र-छात्राएं यहां नामांकन लें। आईआईटी को अब टॉपर छात्रों का इंतजार है। आईआईटी धनबाद ने वर्ष 2025 के लिए कोर्स व सीट मैट्रिक्स (सीटों की संख्या) जारी कर दी है। नए सत्र में 18 कोर्स में 1210 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। वर्ष 2024 की तुलना में 85 सीटें (2024 में 1125 सीटें) बढ़ाई गई हैं। लड़कियों के लिए सुपर न्यूमरेरी कोटा के तहत 20 फीसदी सीटें आरक्षित है।