ऐसे दरिंदों के साथ... पहलगाम में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के दादा की भावुक अपील
- पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 26 सैलानियों में भारतीय नौसेना के अधिकारी विनय नरवाल भी थे। उनके दादा ने सरकार से भावुक अपील की है। कहा है कि आतंकियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 सैलानियों की जान चली गई। जान गंवाने वालों में भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी थे। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हाल ही में विवाह बंधन में बंधे हरियाणा के इस वीर सपूत की शहादत ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। विनय नरवाल ने दादा हवा सिंह ने सरकार से भावुक अपील की है। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार से हाथ जोड़ कर विनती है कि ऐसे दरिंदों को सख्त सजा दी जाए और आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाए।"
16 अप्रैल को हुई थी शादी
लेफ्टिनेंट नरवाल की 16 अप्रैल को शादी की रिसेप्शन पार्टी हुई थी और अभी उनका परिवार खुशी के जश्न में ही डूबा था। छुट्टी पर कोच्चि से कश्मीर पहुंचे नरवाल अपनी पत्नी के साथ पहलगाम घूमने गए थे, जहां आतंकियों ने गोलियां बरसाकर उनकी जान ले ली। विनय नरवाल के पड़ोसियों ने कहा, "चार दिन पहले शादी थी, और अब मातम... यकीन नहीं हो रहा कि विनय अब हमारे बीच नहीं है।"
विनय के शव के बगल में बदहवाश दिखी पत्नी
आतंकियों ने विनय नरवाल के सीने और बाजू में गोली मारी थी। इस हमले की बेहद दुखद और हृदयविदारक तस्वीर सामने आई थी। जिसमें विनय का शरीर मृत पड़ा था और बगल में उनकी पत्नी हिमांशी बदहवाश हालत में रोती नजर आई।
भारतीय नौसेना का भावुक संदेश
नेवी चीफ एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने विनय नरवाल की आतंकी हमले में जान गंवाने को लेकर सोशल मीडिया पर भावुक संदेश जारी किया। उन्होंने कहा, “लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की शहादत से पूरा नौसेना परिवार शोक में है। हम उनके परिवार के साथ इस अपार दुख की घड़ी में खड़े हैं।”
देशभर में गुस्सा और मातम
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “ये हमला अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। देश ऐसे वीरों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। हमले के दोषियों को ऐसी सज़ा मिलनी चाहिए कि कोई दोबारा ऐसा करने की हिम्मत न करे।” करनाल पहुंचे विधायक जगमोहन आनंद ने कहा, “अब वक्त आ गया है कि पीओके को भारत में मिला लिया जाए। जब तक आतंक की जड़ नहीं काटी जाती, ये सिलसिला नहीं रुकेगा।”
हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के शव बुधवार को श्रीनगर एयरपोर्ट लाए गए। विभिन्न राज्यों के अधिकारी पीड़ित परिवारों की मदद के लिए श्रीनगर पहुंच चुके हैं। घटना के बाद पहलगाम जैसे पर्यटन स्थल वीरान नजर आ रहे हैं और जम्मू बंद का आह्वान किया गया है।