pahalgam terrorist killed hindus after asking religion and says you modi supporter मोदी का सपोर्ट करते हो, कलमा पढ़ो; फिर बरसा दीं गोलियां, बेटी ने बताया कैसे मारे गए पिता, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़pahalgam terrorist killed hindus after asking religion and says you modi supporter

मोदी का सपोर्ट करते हो, कलमा पढ़ो; फिर बरसा दीं गोलियां, बेटी ने बताया कैसे मारे गए पिता

  • असवरी ने कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में मौजूद लोगों का धर्म पूछा और फिर मार डाला। पुणे की एक कंपनी में ही एचआर प्रोफेशनल के तौर पर काम करने वाली असवरी का कहना है कि उनके पिता संतोष जगदले और अंकल कौस्तुभ की तब हत्या कर दी गई, जब वे मिनी स्विटजरलैंड कहे जाने वाले पहलगाम में थे।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, पहलगाम, पीटीआईWed, 23 April 2025 10:34 AM
share Share
Follow Us on
मोदी का सपोर्ट करते हो, कलमा पढ़ो; फिर बरसा दीं गोलियां, बेटी ने बताया कैसे मारे गए पिता

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पुणे के कारोबारी की बेटी का कहना है कि आतंकवादियों ने सिर्फ पुरुषों को टारगेट किया औऱ उन सभी को धर्म पूछकर मार डाला गया। महाराष्ट्र के पुणे के दो कारोबारी संतोष जगदले और कौस्तुभ गणबोते पहलगाम घूमने गए थे और इसी दौरान आतंकियों ने उन पर हमला बोल दिया। दोनों गोलियां लगने से बुरी तरह जख्मी थे और अस्पताल में मौत हो गई। संतोष जगदले की बेटी असवरी ने कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में मौजूद लोगों का धर्म पूछा और फिर मार डाला। पुणे की एक कंपनी में ही एचआर प्रोफेशनल के तौर पर काम करने वाली असवरी का कहना है कि उनके पिता संतोष जगदले और अंकल कौस्तुभ की तब हत्या कर दी गई, जब वे मिनी स्विटजरलैंड कहे जाने वाले पहलगाम में थे। यह बेताब घाटी का इलाका लगता है।

असवरी ने बताया कि जिस दौरान हमला हुआ, वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। फिर भी आतंकियों ने खासतौर पर पुरुषों को ही टारगेट किया। आतंकवादी लोगों से उनका धर्म पूछ रहे थे और जो भी हिंदू था, उसे मार रहे थे। असवरी ने हमले का पूरा वाकया भी बताया। उन्होंने कहा कि हम एक शांत जगह पर खड़े थे। इसी दौरान हमने देखा कि स्थानीय पुलिस के जैसी ड्रेस पहने लोग फायरिंग करते हुए इधर बढ़ रहे हैं। असवरी ने कहा, 'हम उन्हें देखकर डर गए। बचाव के लिए पास में मौजूद एक टेंट में घुस गए। ऐसा ही 6 से 7 अन्य पर्यटकों ने भी किया। हम सभी लोग जमीन पर लेट गए ताकि फायरिंग से बचा जा सके। हमें शुरुआत में लगा था कि सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच यह फायरिंग हो रही है। इसी दौरान कुछ आतंकियों का समूह पास के एक टेंट में आया और फायरिंग कर दी।'

असवरी ने बताया, 'इसके बाद वे हमारे टेंट में आए। मेरे पिता से बाहर आने को कहा। उन्होंने मेरे पिता से कहा- चौधरी तू बाहर आ जा।' असवरी बताती हैं कि इसके बाद वे आतंकवादी कहने लगे कि तुम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हो। इसके बाद वे कहने लगे कि कश्मीरी उग्रवादी निर्दोष लोगों, महिलाओं और बच्चों को नहीं मारते। फिर उन्होंने मेरे पिता से कलमा पढ़ने को कहा। वह नहीं पढ़ पाए तो उन पर तीन गोलियां बरसी दीं। एक गोली उनके सिर पर लगी, एक कान के पास और पीठ पर। मेरे अंकल भी मेरे बगल में खड़े थे। आतंकवादियों ने उन्हें भी 4 से 5 गोलियां मारीं। वहीं पर उन्होंने कई अन्य पुरुषों को भी मार डाला। वहां कोई भी मदद के लिए नहीं था। कोई पुलिस या सेना नहीं थी। 20 मिनट के बाद फोर्स वहां पहुंची। आतंकियों के डर से स्थानीय लोग भी कलमा पढ़कर सुना रहे थे।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान का शर्मनाक बयान, पहलगाम के नरसंहार को बताया क्रांति, भारत पर लगाए आरोप
ये भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले के बाद एयरलाइन कंपनियों का ऐलान, नहीं लेंगे कैंसिलेशन फीस
ये भी पढ़ें:यह तस्वीर नहीं भूलेंगे! नेवी अफसर के शव के पास रोती रही दुल्हन, गए थे हनीमून पर

हनीमून पर गए कपल को भी नहीं छोड़ा, मारे गए नेवी अफसर

इस हमले में असवरी के पिता और अंकल मारे गए, लेकिन साथ में आई महिलाएं बच गईं। उन्हें स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों ने बाहर निकाला। बता दें कि पहलगाम में हुए हमले में कुल 26 लोग मारे गए हैं, जिनमें हरियाणा, यूपी, महाराष्ट्र, बंगाल, बिहार, गुजरात, कर्नाटक समेत कई राज्यों के लोग शामिल थे। कई लोग तो ऐसे भी थे, जो शादी के बाद परिवार के साथ हनीमून पर निकले थे, लेकिन आतंकियों ने उन्हें बुरी तरह कत्ल कर डाला।