हापुड़ : मुठभेड़ में दो घायल बदमाशों समेत तीन गिरफ्तार
Hapur News - गढ़मुक्तेश्वर में बहादुरगढ़ और गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम ने लुटेरों से मुठभेड़ की। इस दौरान दो बदमाश घायल हुए और तीन को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से लूटी गई दो बाइक, तमंचे, चाकू और कारतूस...
गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ और गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम की लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। इसमें दो घायल बदमाश सहित तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है। इनके पास से लूटी गईं दो बाइक, दो तमंचे, चाकू और कारतूस बरामद हुए हैं। सीओ गढ़मुक्तेश्वर वरुण मिश्रा ने बताया कि मंगलवार देर रात गढ़मुक्तेश्वर और बहादुरगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई थी। इसमें दो घायल बदमाशों समेत तीन गिरफ्तार हुए। बताया कि घायल बदमाश ग्राम सादुल्लापुर अमरोहा हाल पता ग्राम इमलिया बिजनौर निवासी अर्जुन और दूसरा घायल बदमाश नाई पुरा थाना गजरौला जनपद अमरोहा निवासी गौरव है। तीसरा बदमाश गोशाला वाली गली राजीव नगर कस्बा व थाना गढ़मुक्तेश्वर निवासी संजय है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का लुटेरे/अपराधी हैं, जिनके खिलाफ हापुड़, अमरोहा आदि जनपदों में लूट, गैंगस्टर समेत अन्य अपराधों के करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।