SRH vs MI Pitch Report: हैदराबाद में गेंदबाजों पर बरसेंगे बल्लेबाज या फिर पिच दिखाएगी नया रूप? जानिए
- SRH vs MI Pitch Report: हैदराबाद में आज का आईपीएल मैच सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस मुंबई इंडियंस है। हैदराबाद में आज पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है, ये आप जान लीजिए, क्योंकि दोनों टीमें जीत के लिए बेताब हैं।

SRH vs MI Pitch Report: सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस मुंबई इंडियंस आज का मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद दूसरी जीत के लिए बेकरार है, जबकि मुंबई इंडियंस लगातार चौथी जीत दर्ज करने के लिए बेताब होगी। मुंबई इंडियंस ने वापसी कर ली है। मुंबई इस समय पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है, जबकि हैदराबाद इस समय अंकतालिका में नौवें स्थान पर है, जहां से वह निश्चित रूप से उठना चाहेगी। ऐसे में जान लीजिए कि हैदराबाद की पिच का मिजाज कैसा होगा? क्या बल्लेबाज फिर से यहां गेंदबाजों पर बरसेंगे या गेंदबाज बल्लेबाजों की हवा निकालेंगे?
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां आईपीएल के अब तक 81 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 35 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि 45 मैचों में रन चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। पहली पारी का औसत स्कोर यहां 166 है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 155 है। इससे पता चलता है कि यहां काफी रन बनते हैं। यहां तक कि इस सीजन एक ही मैच 200 से कम का हुआ है, जबकि अन्य तीन मैच काफी हाई स्कोरिंग रहे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन सात मुकाबले खेले हैं और उनमें से दो मैच जीते हैं। दोनों मैच इसी मैदान पर एसआरएच ने जीते हैं। ऐसे में मुंबई के लिए मुश्किल हो सकती है। दो मैच यहां एसआरएच इस सीजन हारी भी है। गेंदबाजों के नजरिए से इस पिच को देखें तो यहां तेज गेंदबाज हावी होते हैं। 71 फीसदी से ज्यादा विकेट यहां तेज गेंदबाजों ने आईपीएल में निकाले हैं। वहीं, 29 फीसदी से कम विकेट स्पिनरों को मिले हैं। स्पिनरों की पिटाई भी यहां होती है। इस तरह कहा जा सकता है कि यहां फिर से बैटिंग फ्रेंडली विकेट होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।