Rohit Sharma Was not Informed About Abhishek Nayar s Sacking By BCCI Team Management Divided on it Reports BCCI ने अभिषेक नायर की बर्खास्तगी से पहले कप्तान रोहित शर्मा को नहीं होने दी थी कानों कान खबर, सामने आई रिपोर्ट, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Rohit Sharma Was not Informed About Abhishek Nayar s Sacking By BCCI Team Management Divided on it Reports

BCCI ने अभिषेक नायर की बर्खास्तगी से पहले कप्तान रोहित शर्मा को नहीं होने दी थी कानों कान खबर, सामने आई रिपोर्ट

  • रोहित शर्मा को बीसीसीआई द्वारा अभिषेक नायर की बर्खास्तगी के बारे में सूचित नहीं किया गया था। ऐसा लगता है कि टीम मैनेजमेंट इस पर विभाजित है। अभिषेक नायर अब आईपीएल में केकेआर से जुड़ गए हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 April 2025 09:13 AM
share Share
Follow Us on
BCCI ने अभिषेक नायर की बर्खास्तगी से पहले कप्तान रोहित शर्मा को नहीं होने दी थी कानों कान खबर, सामने आई रिपोर्ट

भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पता ही नहीं चला कि बीसीसीआई ने असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को ही उनके पद से हटा दिया। गौतम गंभीर जब टीम इंडिया के हेड कोच बने थे तो उन्होंने ही असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को अपने साथ रखने की जिद पकड़ी थी। वहीं, जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम 3-1 से हारी तो उन पर गाज गिर गई और उनको कोचिंग स्टाफ से बर्खास्त कर दिया गया। कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में बिजी रह गए और बोर्ड ने इतना बड़ा फैसला ले लिया।

रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में खराब दौर से गुजर रहे थे। अभिषेक नायर ने निजी तौर पर रोहित शर्मा को कोचिंग दी और वे खराब दौर से बाहर निकले। उन्होंने सीएसके के खिलाफ 45 गेंदों में नाबाद 76 रनों की पारी खेली। इसके बाद उन्होंने अभिषेक नायर को इंस्टा पोस्ट पर धन्यवाद भी कहा। हालांकि, 8 महीने तक भारतीय टीम के साथ रहे अभिषेक नायर को बीसीसीआई ने फट से कोचिंग स्टाफ से निकाल दिया। इसकी जानकारी रोहित शर्मा के साथ भी बोर्ड ने शेयर नहीं की।

ये भी पढ़ें:अक्षर पटेल ने इनके सिर बांधा जीत का सेहरा, बताया कैसे पाया लखनऊ पर कंट्रोल

दैनिक जागरण में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिषेक नायर को हटाने से पहले बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को विश्वास में नहीं लिया। यहां गौर करने वाली बात यह है कि जब अभिषेक नायर की नियुक्ति हुई थी तो भारतीय कप्तान से सलाह ली गई थी। रिपोर्ट में आगे दावा किया गया कि रोहित की पोस्ट से साफ पता चलता है कि नायर को हटाने के मामले में भारतीय टीम प्रबंधन के सभी सदस्य एकमत नहीं हैं। रिपोर्ट में कहा गया, "भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ में अभिषेक की एंट्री रोहित की सहमति से हुई थी, लेकिन उन्हें हटाने से पहले रोहित से सलाह नहीं ली गई।"

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 1-3 से हार के बाद समीक्षा बैठक हुई थी। हालांकि, उस समय कोचिंग स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी नजदीक थी। चूंकि भारतीय टीम फिलहाल आईपीएल के कारण कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रही है, इसलिए बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते कोचिंग स्टाफ पर ऐक्शन लिया। अभिषेक नायर के अलावा फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देशाई को भी बाहर किया गया, जिनका तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। अभिषेक नायर आईपीएल 2025 के बीच केकेआर से जुड़ गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।